सिमराही ने ललितग्राम को चार विकेट से हराया

सिमराही ने ललितग्राम को चार विकेट से हराया प्रतापगंज. प्रखंड मुख्यालय में आयोजित आमंत्रण कप क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत गुरुवार को सिमराही और ललित ग्राम के बीच मुकाबला हुआ. जिसमें सिमराही की टीम ने 04 विकेट से जीत दर्ज की. मैच के प्रारंभ में ललित ग्राम की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 7:25 PM

सिमराही ने ललितग्राम को चार विकेट से हराया प्रतापगंज. प्रखंड मुख्यालय में आयोजित आमंत्रण कप क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत गुरुवार को सिमराही और ललित ग्राम के बीच मुकाबला हुआ. जिसमें सिमराही की टीम ने 04 विकेट से जीत दर्ज की. मैच के प्रारंभ में ललित ग्राम की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 09 विकेट खो कर 148 रन बनाये. जिसमें बल्लेबाज आमीर का सर्वाधिक 26 रनों का योगदान रहा. सिमराही के गेंदबाज भूषण ने 03 विकेट चटकाये. जवाब में उतरी सिमराही की टीम ने 18 वें ओवर में 06 विकेट खो कर लक्ष्य हासिल कर लिया. बल्लेबाज पेंटा ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए मात्र 14 गेंदों में 42 रन बनाये. जबकि बिट्टू ने 39 रनों का योगदान दिया. मैन ऑफ द मैच का अवार्ड राकेश खेड़वार द्वारा पेंटा को दिया गया. टूर्नामेंट का अगला सेमीफाइनल शुक्रवार को सिमराही और गणपतगंज के बीच खेला जायेगा. मैच के सफल संचालन में आयोजन समिति के जावेद , जमशेद, समसाद, मोनू, पिंटू यादव, संतोष आदि ने विशेष योगदान दिया. जबकि विशिष्ट अतिथि के रुप में प्रखंड युवा जद यू अध्यक्ष ललित भगत मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version