आपदा से निपटने के लिए तीन दिवसीय प्रशक्षिणा शिविर का आयोजन

आपदा से निपटने के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षणा शिविर का आयोजन फोटो- 07,कैप्सन-प्रतिभागीयों को प्रशिक्षण देते एनडीआरएफ टीम के कमांडर.प्रतिनिधि, छातापुर प्रखंड क्षेत्र स्थित कबीर कृपानाथ उच्च विद्यालय परिसर में गुरूवार को आपदा प्रबंधन के तहत राहत व बचाव कार्य को लेकर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ. शिविर में प्रखंड के आठ पंचायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2015 6:39 PM

आपदा से निपटने के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षणा शिविर का आयोजन फोटो- 07,कैप्सन-प्रतिभागीयों को प्रशिक्षण देते एनडीआरएफ टीम के कमांडर.प्रतिनिधि, छातापुर प्रखंड क्षेत्र स्थित कबीर कृपानाथ उच्च विद्यालय परिसर में गुरूवार को आपदा प्रबंधन के तहत राहत व बचाव कार्य को लेकर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ. शिविर में प्रखंड के आठ पंचायत के प्रतिभागियों को शामिल हुए. जिन्हें एनडीआरएफ एवं आपदा प्रबंधन के कुशल प्रशिक्षकों द्वारा प्राकृतिक आपदा के आने से पूर्व एवं बाद में की जाने वाली राहत व बचाव कार्य के संदर्भ में प्रशिक्षित दिया जा रहा है. 24 से 26 दिसंबर तक चलने वाले इस शिविर में भीमपुर, जीवछपुर, उधमपुर, माधोपुर, रामपुर, लालगंज तिलाठी व छातापुर झखाड़गढ़ के 50-50 प्रतिभागियों को शामिल किया गया. शिविर में प्रतिभागियों के लिए प्रतिदिन सौ रुपये प्रति व्यक्ति देने के अलावे भोजन की व्यवस्था की गई. एनडीआरएफ टीम के कमांडर अभय सिंह ने बताया कि शिविर में बाढ़ आपदा के अलावे भूकंप सर्पदंश विभिन्न शारीरिक क्षति की प्राथमिक उपचार और सड़क सुरक्षा को लेकर शिविर में शामिल प्रतिभागियों को विस्तृत जानकारी दी जा रही है. अंचलाधिकारी लाला प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शेष सात पंचायतों के लिए 27 से 29 दिसंबर तक चुन्नी स्थित कामत किशुनगंज मे अंतिम शिविर का आयोजन होना है. जिसमें चुन्नी, लक्ष्मीपुर, खूंटी, डहरिया, घीवहा, राजेश्वरी पूर्वी व पश्चिम, महम्मदगंज पंचायत के प्रतिभागी शामिल किये जाएंगे. शिविर को सफल बनाने में अंचल कार्यालय के प्रधान लिपिक बिनोद कुमार, अंचल निरीक्षक चंद्र शेखर सिंह, सहायक सरयुग प्रसाद, राजस्व कर्मचारी राजानन्द यादव, उपेंद्र प्रसाद यादव, विष्णुदेव यादव के अलावे आपदा प्रबंधन के मास्टर ट्रेनर शंभू चौधरी पूनितलाल हजारी सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version