13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क नर्मिाण कार्य रोकने से नाराज ग्रामीणों ने किया रोड जाम

सड़क निर्माण कार्य रोकने से नाराज ग्रामीणों ने किया रोड जाम MXf¹fSX ªf»ff IYSX ¦fif¸fe¯fûÔ ³fZ dIY¹ff ´fiQVfʳfQû §faMZ °fIY AfUf¦f¸f³f SXWXf ´fi·ffdU°fफोटो-01,02,कैप्सन- टायर जला कर प्रदर्शन करते लोग व जाम कर्ता को समझाती पुलिस.प्रतापगंज सड़क चौड़ीकरण व जीर्णोधार के नाम पर संवेदक द्वारा महीनों पूर्व सड़क को तोड़ कर कार्य बंद कर दिये जाने […]

सड़क निर्माण कार्य रोकने से नाराज ग्रामीणों ने किया रोड जाम MXf¹fSX ªf»ff IYSX ¦fif¸fe¯fûÔ ³fZ dIY¹ff ´fiQVfʳfQû §faMZ °fIY AfUf¦f¸f³f SXWXf ´fi·ffdU°fफोटो-01,02,कैप्सन- टायर जला कर प्रदर्शन करते लोग व जाम कर्ता को समझाती पुलिस.प्रतापगंज सड़क चौड़ीकरण व जीर्णोधार के नाम पर संवेदक द्वारा महीनों पूर्व सड़क को तोड़ कर कार्य बंद कर दिये जाने से नाराज स्थानीय लोगों ने लगभग दो घंटे एनएच 57 से गढ़िया मोड़ से प्रतापगंज चौक के तरफ जाने वाली पी डब्लू डी सड़क को रेलवे क्रासिंग के समीप टायर जला कर जाम कर प्रदर्शन किया. सूचना पर पहुंची थाना पुलिस व बुद्धिजीवियों के समझाने पर जाम समाप्त हुआ. जानकारी अनुसार उक्त सड़क का संवेदक द्वारा महीनों पूर्व कार्य आरंभ किया गया था. जिसे संवेदक द्वारा सड़क के जीर्णोद्धार के लिए सड़क को तोड़ दिया गया, और उसी हालत में छोड़ कर कार्य को बंद कर दिया गया. जिसके चलते इस सड़क पर वाहनों का परिचालन तो दूर पैदल चलना भी आम लोगों के लिए दूभर हो गया है. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि संवेदक द्वारा सड़क तोड़े जाने के बाद इस मार्ग गिट्टी बाहर निकल गया है. जिससे ना सिर्फ इस सड़क पर वाहनों के परिचालन में दिक्कत होती है. बल्कि सड़क पर से गुजरने वाली गाड़ी के गिट्टी का टुकड़ा उड़ कर सड़क किनारे के लोगों को भी लग जाता है. जिसके कारण सड़क के किनारे बहुत सारे लोग इससे घायल हो चुके है. लोगों का कहना था कि संवेदक सड़क निर्माण की दिश में उदासीन रवैया अपनाये हुए है. जिसके कारण इस मार्ग के निर्माण में इतना विलंब हो रहा है. लोगों का कहना था कि इस समस्या को लेकर कई बार विभाग को शिकायत भी की गयी है. बावजूद इस दिशा में विभाग उदासीन बना बैठा है.सड़क जाम की सूचना पर थाना के अनि पीपी सिंह जाम स्थल पर पहुंचे. जहां स्थानीय बुद्धिजीवियों के सहयोग से प्रदर्शनकारियों को समझाया गया. तब जा कर जाम समाप्त हो सका. इस बीच इस मार्ग पर कई वाहनों का परिचालन पूरी तरह बाधित रहा. वही जाम स्थल पर पहुंचे प्रखंड प्रमुख रमेश प्रसाद यादव ने ग्रामीणों की समस्या को जायज बताया. कहा कि इस समस्या को लेकर वे अपने स्तर से भी कई बार पीडब्लू डी विभाग को सड़क निर्माण कार्य आरंभ करने के लिए कहा है. बावजूद निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है. इस संबंध में पूछे जाने पर पीडब्लू डी के जेई ई सुधाकर सिंह से पूछे जाने पर बताया कि विभाग के वरीय अधिकारी को इस बाबत संपर्क कर यथाशीघ्र रोड निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया जायेगा. जाम कर प्रदर्शन करने वालों में उमेश यादव, शिव कुमार पासवान, वीरेंद्र चौरसिया, रंजीत कुमार, रुपेश कुमार यादव, जाबीर साफी, संदीप यादव, भोला चौरसिया, ओम प्रकाश यादव, राम विलास प्रसाद, महावीर ठाकुर, लालू यादव, राजीव शर्मा, राजा कुमार, संतोष कुमार, जय प्रकाश, प्रदीप यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें