17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतक्रिमित सड़क को मुक्त कराने की अपील

अतिक्रमित सड़क को मुक्त कराने की अपील प्रतिनिधि, सुपौल नगर परिषद के वार्ड नंबर 13 मुख्य सड़क से गोपाल मंडल घर तक जाने वाली सड़क को अतिक्रमित कर लिये जाने से वार्ड वासियों का गुस्सा फूट पड़ा. हालांकि ससमय पुलिस बल के घटना स्थल पर पहुंच जाने से मामला शांत हो गया. लेकिन अतिक्रमण को […]

अतिक्रमित सड़क को मुक्त कराने की अपील प्रतिनिधि, सुपौल नगर परिषद के वार्ड नंबर 13 मुख्य सड़क से गोपाल मंडल घर तक जाने वाली सड़क को अतिक्रमित कर लिये जाने से वार्ड वासियों का गुस्सा फूट पड़ा. हालांकि ससमय पुलिस बल के घटना स्थल पर पहुंच जाने से मामला शांत हो गया. लेकिन अतिक्रमण को लेकर वार्ड वासियों ने प्रशासनिक रवैये पर खेद जताया है. वार्ड वासियों का कहना है कि इस अतिक्रमित सड़क को लेकर प्रशासन को कई बार लिखित शिकायत भी की गयी है. यहां तक कि जन शिकायत निवारण प्रणाली मुख्यमंत्री सचिवालय को भी इस संबंध में 20 अगस्त 2014 को ऑन लाइन आवेदन किया गया है. बावजूद अभी तक इस अतिक्रमण हटाने की दिशा में प्रशासन उदासीन रवैया अपना रहा है. अतिक्रमण को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा वर्ष 2011 में डीएम को आवेदन दिया गया था. उक्त पत्र के आलोक में उपसमाहर्ता सुपौल के पत्रांक 112-2/ राजस्व दिनांक 238 जनवरी 2011 के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी व अंचलाधिकारी को जांचोपरांत कार्रवाई का निर्देश दिया गया था. जिसके बाद 14 नवंबर 2010 को अमीन द्वारा स्थल जांच कर प्रतिवेदन कार्यालय को समर्पित कर अतिक्रमण की पुष्टि भी की गयी थी. कार्रवाई नहीं होते देख 13 दिसंबर 2014 को 56 व्यक्तियों द्वारा हस्थाक्षरित व वार्ड पार्षद मीरा देवी द्वारा अनुशंसित आवेदन कार्यपालक पदाधिकारी नप सुपौल को दिया गया. बावजूद अब तक अतिक्रमण नहीं हटाये जाने से वार्ड वासी प्रशासन के उदासीन रवैये से काफी आक्रोशित है. वार्ड वासियों प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द इस सड़क को अतिक्रमण से मुक्त करावें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें