7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवर्तन को ले 21 व 22 जनवरी को होगा कामरेडों का धरना

परिवर्तन को ले 21 व 22 जनवरी को होगा कामरेडों का धरना प्रतिनिधि,सुपौल भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के जिला परिषद की बैठक का रघुनंदन पासवान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जनहित से जूड़े कई अहम मुद्दों पर विमर्श किया गया. जिसमें सहरसा-फारबिसगंज रेल खंड से जूड़े अमान परिवर्तन का भी मुद्दा शामिल है. पार्टी के […]

परिवर्तन को ले 21 व 22 जनवरी को होगा कामरेडों का धरना प्रतिनिधि,सुपौल भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के जिला परिषद की बैठक का रघुनंदन पासवान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जनहित से जूड़े कई अहम मुद्दों पर विमर्श किया गया. जिसमें सहरसा-फारबिसगंज रेल खंड से जूड़े अमान परिवर्तन का भी मुद्दा शामिल है. पार्टी के लोगों ने रेल खंड पर आमान परिवर्तन को लेकर रेल विभाग के रवैये के प्रति चिंता जाहिर की गयी. जिला सचिव का सुरेश्वर सिंह ने बताया कि वर्ष 2002 में ही इस रेल लाइन के आमान परिवर्तन की घोषणा की गयी थी. जिसे 2010 तक पूरा कर लिये जाने की बात कही गयी थी. बावजूद अभी तक आमान परिवर्तन का कार्य अब तक पूरा नहीं हो सका है, जो दुखद है. श्री सिंह ने कहा कि मेगा ब्लॉक के नाम पर इस क्षेत्र की जनता के साथ बहुत बड़ा धोखा है. उन्होंने कहा कि रेल विभाग महंगी यात्रा के लिए ट्रांसपोर्टरों के रहमोकरम पर छोड़ दिया है. जिससे इस क्षेत्र की जनता आर्थिक शोषण के शिकार हो रहे हैं.पार्टी की जिला परिषद ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि इस रेल खंड पर भारत सरकार की उदासीन रवैये के खिलाफ पार्टी चरणबद्ध आंदोलन करेगी. प्रथम चरण में 21 व 22 जनवरी 2016 को जिला मुख्यालय में दो दिवसीय विशाल धरना का आयोजन करेगी. बैठक में पार्टी के बिहार राज्य सचिव मंडल के सदस्य का रामचंद्र महतो, गजेंद्र सिंह, कमल शर्मा, उपेंद्र यादव, विद्यानंद कामत, वीरेंद्र राउत, रमेश राम, मो अयुब, बेचन सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें