गांजा के साथ एक युवक गिरफ्तार
गांजा के साथ एक युवक गिरफ्तार फोटो-18कैप्सन-बरामद गांजासुपौल. त्रिवेणीगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र के खोरिया मिशन के समीप स्थित चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान ढाई किलोग्राम गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किसनपुर थाना क्षेत्र के सरायगढ़ गांव निवासी लक्ष्मण साह से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है. […]
गांजा के साथ एक युवक गिरफ्तार फोटो-18कैप्सन-बरामद गांजासुपौल. त्रिवेणीगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र के खोरिया मिशन के समीप स्थित चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान ढाई किलोग्राम गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किसनपुर थाना क्षेत्र के सरायगढ़ गांव निवासी लक्ष्मण साह से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है. जानकारी के अनुसार, खोरिया मिशन के समीप पुलिस चेक पोस्ट पर रविवार को वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान पिपरा की ओर से आ रही पेशन प्रो बाईक सवार पुलिस को देख भागने लगा. पुलिस द्वारा पीछा कर भाग रहे युवक को जरैला गांव के समीप धर दबोचा गया. थानाध्यक्ष राज किशोर बैठा ने बताया कि तलाशी के दौरान बाइक सवार लक्ष्मण साह के पास से 2.5 किलोग्राम गांजा बरामद किया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पूछताछ की जा रही है.