अपहरण के मामले में बरामदगी की गुहार
अपहरण के मामले में बरामदगी की गुहार सरायगढ़. भपटियाही थाना क्षेत्र के सदानंद पुर गांव के योगी लाल सरदार की 16 वर्षीया पुत्री के अपहरण किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. अपहरण के मामले पर श्री सरदार ने स्थानीय थाना को आवेदन देकर अपनी पुत्री के बरामदगी की गुहार लगायी है. दिये आवेदन […]
अपहरण के मामले में बरामदगी की गुहार सरायगढ़. भपटियाही थाना क्षेत्र के सदानंद पुर गांव के योगी लाल सरदार की 16 वर्षीया पुत्री के अपहरण किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. अपहरण के मामले पर श्री सरदार ने स्थानीय थाना को आवेदन देकर अपनी पुत्री के बरामदगी की गुहार लगायी है. दिये आवेदन में श्री सरदार ने बताया है कि बीते 25 दिसंबर को कल्याणपुर निवासी शिव कुमार यादव द्वारा अपहरण कर लिया गया है. श्री सरदार ने यह भी बताया है कि उनकी पुत्री प्रखंड मुख्यालय स्थित बिहारी गुरमैता उच्च माध्यमिक विद्यालय में नौवीं कक्षा में अध्ययन रत है. मामले के बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि अपहरण के मामले को लेकर पुत्री के पिता द्वारा आवेदन दिया गया है. बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. बताया कि मामले का शीघ्र ही उदभेदन कर लिया जायेगा.