24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में 681 युवा-युवतियों ने कराया निबंधन

मेला का उद्घाटन डीपीएम विजय सहनी, जॉब मैनेजर शुभरंजन कुमार सहित अन्य लोगों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया

निर्मली. नगर पंचायत निर्मली स्थित कृषि फार्म मैदान में जीविका रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया. मेला का उद्घाटन डीपीएम विजय सहनी, जॉब मैनेजर शुभरंजन कुमार सहित अन्य लोगों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. रोजगार मेले में 14 कंपनियों के स्टाल लगाए गए थे. मेला में कई प्रशिक्षण संस्थान के स्टॉल पर शिक्षित बेरोजगारों को जानकारी भी दी जा रही थी. नीरा के स्टाल पर लोग नीरा उतारे जाने, उसे सुरक्षित रखने व उससे तरह-तरह के उत्पाद बनाने की जानकारी ले रहे थे. रोजगार मेला में ऑनलाइन तथा ऑफलाइन 681 युवा-युवतियों ने अपना निबंधन कराया. इस संबंध में डीपीएम विजय सहनी ने बताया कि सभी चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी की ओर चयन पत्र दिया जाएगा. जिसे जीविका कार्यालय से हस्तगत करा दिया जाएगा. जिन्हें निश्चित समय पर योगदान देना होगा. रोजगार पाकर सभी युवक-युवती काफी खुश नजर आ रहे थे. इस मौके पर निर्मली बीडीओ आरुषि शर्मा, मरौना बीडीओ रचना भारतीय, निर्मली बीपीएम ध्रुव कुमार, मरौना जीविका बीपीएम मो मझहर, कॉर्डिनेटर सचिदानंद कुमार, एलएचएस कौशल कुमार, बीपीएम चंद्रशेखर कुमार, शैलेन्द्र कुमार झा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें