पीड़ितों ने न्याय मिलने पर किया खुशी का इजहार

मरौना : प्रखंड अर्न्तगत मरौना उत्तर पंचायत स्थित खंगरपुरा गांव में एक परिवार का रास्ता बंद कर दिये जाने का लेकर प्रभात खबर के रविवार के अंक में ‘पदाधिकारियों से गुहार लगाने के बावजूद नहीं मिला न्याय’ शीर्षक से प्रकाशित खबर पर प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई की गयी. मामले पर रविवार को स्थानीय प्रशासन ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 4:29 AM

मरौना : प्रखंड अर्न्तगत मरौना उत्तर पंचायत स्थित खंगरपुरा गांव में एक परिवार का रास्ता बंद कर दिये जाने का लेकर प्रभात खबर के रविवार के अंक में ‘पदाधिकारियों से गुहार लगाने के बावजूद नहीं मिला न्याय’ शीर्षक से प्रकाशित खबर पर प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई की गयी.

मामले पर रविवार को स्थानीय प्रशासन ने पीडि़त परिजनों से मिल कर स्थल का मुआयना किया. निरीक्षण के दौरान अंचलाधिकारी कृष्ण कुमार यादव व थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने प्रभात खबर में छपी खबर को सही ठहराते हुए दबंग द्वारा सामंतवादी नीति के तहत भूमि अतिक्रमण करने का प्रयास किया गया था.

जिस कारण पीडि़त परिवार घर में ही कैद होकर रह गया था. निरीक्षण के उपरांत अंचलाधिकारी श्री यादव एवं थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि अतिक्रमित जमीन को अपना बता रहे दबंग मोहन सिंह उर्फ रंजीत सिंह से जमीन संबंधित सभी कागजात उपलब्ध कराने को कहा.जहां जांच के दौरान कागजात अधूरा पाया गया.

साथ ही प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए अवरूद्ध किये गये रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कराया. जबकि अतिक्रमण कर्ता श्री सिंह को एक सप्ताह के भीतर कागजात प्रस्तुत कराने का निर्देश दिया.

वहीं कागजात पूर्ण नहीं होने की स्थिति में कार्रवाई किये जाने की बात कही है. वहीं पीडि़त परिजनों का कहना था कि रास्ता अवरुद्ध करने के खिलाफ लिखित आवेदन समर्पित किया गया था. लेकिन आवेदन के आलोक में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी. जिससे हम सभी परिवार घर के भीतर बंधक बन कर रहने को विवश थे. अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष के स्थल पर पहुंचने पर पीडि़त परिजनों में खुशी व्याप्त है.

Next Article

Exit mobile version