बम विस्फोट मामले की पुलिस ने की जांच
वीरपुर : 24 घंटे के अंतराल पर लगातार दो बम धमाके के बाद जहां स्थानीय व्यवसायियों में दहशत का माहौल व्याप्त है. वहीं पुलिस की मुश्किलें भी काफी बढ़ गयी है. शनिवार की संध्या मुख्य बाजार स्थित कृष्णा टॉकिज के समीप हुए बम धमाके की जांच के लिए रविवार को एएसपी शैलेश कुमार सिन्हा वीरपुर […]
वीरपुर : 24 घंटे के अंतराल पर लगातार दो बम धमाके के बाद जहां स्थानीय व्यवसायियों में दहशत का माहौल व्याप्त है. वहीं पुलिस की मुश्किलें भी काफी बढ़ गयी है. शनिवार की संध्या मुख्य बाजार स्थित कृष्णा टॉकिज के समीप हुए बम धमाके की जांच के लिए रविवार को एएसपी शैलेश कुमार सिन्हा वीरपुर पहुंचे. श्री सिन्हा के साथ सदर डीएसपी वीणा कुमारी, प्रशिक्षु डीएसपी डा अखिलेश कुमार, वीरपुर डीएसपी सुधीर कुमार, पुलिस निरीक्षक एके वर्मा एवं पवन कुमार मौजूद थे.
इस दौरान उन्होंने मंगलम ड्रेसेज के मालिक सुबोध कुमार से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की. इसके बाद पुलिस टीम संवेदक प्रकाश जैन के आवास पर पहुंच कर गहन पूछताछ किया.
एएसपी श्री सिन्हा ने बताया कि दहशत फैलाने के उद्देश्य से बम फेंकने वाले अपराधी की पहचान कर ली गयी है. बताया कि संजय गोठिया हत्या मामले का मुख्य आरोपी विनोद भिंडवार द्वारा व्यवसायियों में दहशत फै लाने के लिए उक्त घटना को अंजाम दिया गया. बताया कि उक्त अपराधी की शीघ्र गिरफ्तारी की जायेगी. श्री सिन्हा ने धमकी अथवा रंगदारी मांगने की जानकारी तत्क्षण पुलिस को उपलब्ध कराने का अनुरोध व्यवसायियों से किया.