16 मवेशी झुलसे, मौत
तीन घरों में लगी आग, जल गये 14 मवेशी सुपौल/मरौना : प्रखंड स्थित कमरैल पंचायत के भागवैत गांव में शनिवार की रात अचानक हुई आगजनी की घटना में तीन परिवार के घर सहित मवेशी व कपड़े जल गये. जानकारी के अनुसार, भागवैत गांव में वासुदेव चौपाल के मवेशी घर में अचानक आग लग गयी. आग […]
तीन घरों में लगी आग, जल गये 14 मवेशी
सुपौल/मरौना : प्रखंड स्थित कमरैल पंचायत के भागवैत गांव में शनिवार की रात अचानक हुई आगजनी की घटना में तीन परिवार के घर सहित मवेशी व कपड़े जल गये. जानकारी के अनुसार, भागवैत गांव में वासुदेव चौपाल के मवेशी घर में अचानक आग लग गयी. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि जब तक लोग एकजुट हो पाते तब तक स्थिति काफी विकराल हो गयी. लेकिन ग्रामीणों की काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
लेकिन इस घटना में वासुदेव चौपाल की दो गाय, 10 हजार नकद, कपड़ा सहित हजारों की संपत्ति अग्नि की भेंट चढ़ गयी. वहीं मलिक चौपाल की एक भैंस, एक गाय, 10 बकरी सहित लाखों की संपत्ति जल कर नष्ट हो गयी. पीडि़त द्वारा घटना की सूचना अंचलाधिकारी कृष्ण कुमार यादव को दिया गया. जहां सीओ श्री यादव ने घटना स्थल की जांच कराये जाने के बाद पीड़ितों को हर संभव मदद करने की बात कही है.