कोरियापट्टी ने गंणपतगंज को हरा कर ट्रॉफी पर जमाया कब्जा
कोरियापट्टी ने गंणपतगंज को हरा कर ट्रॉफी पर जमाया कब्जा फोटो-09,कैप्सन- विजेता कप के साथ खिलाड़ी.प्रतिनिधि, प्रतापगंज पीसीसी आमंत्रण कप टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को स्थानीय पीएच स्कूल क्रीड़ा मैदान पर कोरियापट्टी व गणपतगंज के बीच खेला गया. जिसमें कोरिया पट्टी की टीम ने गणपतगंज को 44 रनों से हरा कर […]
कोरियापट्टी ने गंणपतगंज को हरा कर ट्रॉफी पर जमाया कब्जा फोटो-09,कैप्सन- विजेता कप के साथ खिलाड़ी.प्रतिनिधि, प्रतापगंज पीसीसी आमंत्रण कप टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को स्थानीय पीएच स्कूल क्रीड़ा मैदान पर कोरियापट्टी व गणपतगंज के बीच खेला गया. जिसमें कोरिया पट्टी की टीम ने गणपतगंज को 44 रनों से हरा कर कप पर कब्जा जमा लिया. मैच के प्रारंभ में कोरियापट्टी के कप्तान छोटू ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. जिसमें अंगद की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से कोरियापट्टी ने निर्धारित 20 ओवर में 07 विकेट खो कर 188 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. जिसमें अंगद ने 36 बॉल पर धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 91 रन बनाये. 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गणपतगंज की टीम का शुरुआत अच्छा नहीं रहा. शुरुआत में लगे झटके से टीम नहीं उभर पायी, और 20 ओवर में 08 विकेट खो कर महज 144 रन ही बना सकी. मैच के बाद उपस्थित अतिथियों के द्वारा विजेता टीम को कप प्रदान किया गया. पुरस्कार वितरण समारोह में प्रमुख रमेश प्रसाद यादव, मुखिया अनिल कुमार, सांसद प्रतिनिधि विजय भदानी, किशन मंडल, थानाध्यक्ष शिव शंकर कुमार, अनि पीपी सिंह, राज कुमार यादव, योगेंद्र यादव, महेंद्र मंडल, एंपायर अवनीश भगत, दिलीप पासवान, आयोजक मंडल के मो जमशेद, राजीव कुमार, संजीव, पुष्पेश, पींटू यादव, राकेश खेड़वार, जूबेर, ललित भगत, पूनम यादव आदि मौजूद थे.