अगलगी में लाखों की संपति जली, 10 बकरी भी मरी
अगलगी में लाखों की संपति जली, 10 बकरी भी मरी पिपरा. थाना क्षेत्र के अमहा पंचायत के वार्ड नंबर 09 में रविवार की शाम आग लगने की घटना में 04 घर , जेवरात, कपड़े, 74 क्वींटल धान समेत लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गया. आग की चपेट में आने से दस बकरी भी […]
अगलगी में लाखों की संपति जली, 10 बकरी भी मरी पिपरा. थाना क्षेत्र के अमहा पंचायत के वार्ड नंबर 09 में रविवार की शाम आग लगने की घटना में 04 घर , जेवरात, कपड़े, 74 क्वींटल धान समेत लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गया. आग की चपेट में आने से दस बकरी भी मरी. जबकि तीन भैंस व दो गाय गंभीर रूप से झुलस गयी. जानकारी के अनुसार, वार्ड नंबर 09 निवासी सीता राम कामत, राज कुमार कामत व राजवंश कामत के घर में अलाव से आग लग गयी. आग की लपट इतनी तेज थी कि देखते ही देखते तीनों परिवार का सब कुछ जल कर राख हो गया. घटना की सूचना पर थाना पुलिस भी पहुंची. इसे पूर्व ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाया जा चुका था.