15.32 करोड़ की लागत से शहर में बनेंगे दो जलमीनार
निर्मली : नगरवासियों को स्वच्छ व आयरन मुक्त जल मुहैया कराने के उद्देश्य से बनने वाले जल मीनार बनाया जायेगा. इसके लिए सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह एवं नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया. गौरतलब है कि अनुमंडल मुख्यालय में बनने वाले दो जल मीनार का शिलान्यास […]
निर्मली : नगरवासियों को स्वच्छ व आयरन मुक्त जल मुहैया कराने के उद्देश्य से बनने वाले जल मीनार बनाया जायेगा. इसके लिए सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह एवं नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया.
गौरतलब है कि अनुमंडल मुख्यालय में बनने वाले दो जल मीनार का शिलान्यास आगामी 30 दिसंबर को बिहार सरकार के वित्त मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव करेंगे. निरीक्षण के उपरांत एसडीओ श्री सिंह ने बताया कि अनुमंडलीय अस्पताल परिसर एवं ई-किसान भवन के समीप दो अलग-अलग जल मीनार का निर्माण किया जाना है.उन्होंने अंचलाधिकारी को इसके लिए सभी प्रक्रिया पूर्ण संबंधित कागजात कार्यपालक अभियंता बिहार राज्य जल परिषद पटना को सुपुर्द करने का निर्देश दिया.
वहीं बिहार राज्य जल परिषद पटना के कार्यपालक अभियंता वाशिद अली अंसारी ने बताया कि नगर के दो स्थानों पर 15.32 करोड़ की लागत से आयरन मुक्त जल मीनार निर्माण किया जायेगा. एसडीओ श्री सिंह ने इस दौरान अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित आवास निर्माण कार्य का भी जायजा लिया. एसडीओ श्री सिंह ने संवेदक को स्थल चयन कर ही आवास निर्माण करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अनुमंडल कार्यालय परिसर में ही जेल व न्यायालय का निर्माण किया जाना है.
इसके लिए जमीन आवंटित कर दी गयी है. उक्त जमीन को छोड़ कर शेष बचे भूमि पर ही आवास निर्माण करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर नगर पंचायत के जेई विनोद कुमार चौधरी,अंचल अमीन, कर्मचारी विनोद महतो, जिप सदस्य जीवनेश्वर साह, वार्ड पार्षद किशोरी साह, शत्रुघ्न साह, आदि उपस्थित थे.