सोना बता कर ठगी करने वाले की पिटाई
सुपौल : जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान के समीप सोमवार को ठगी के आरोप में लोगों ने एक युवक की जम कर पिटाई कर दी. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, सदर थाना क्षेत्र के लाउढ़ निवासी विजय कुमार दिल्ली से वापस अपने घर लौट रहा था.सुपौल रेलवे स्टेशन […]
सुपौल : जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान के समीप सोमवार को ठगी के आरोप में लोगों ने एक युवक की जम कर पिटाई कर दी. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार, सदर थाना क्षेत्र के लाउढ़ निवासी विजय कुमार दिल्ली से वापस अपने घर लौट रहा था.सुपौल रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद प्लेटफार्म के समीप वह अपने भाई के आने का इंतजार कर रहा था. तभी ठगी गिरोह का शिकार हो गया. विजय ने पुलिस को बताया कि वह अपने भाई के आने का इंतजार कर रहा था.
इसी बीच कुछ लोग आये और उनमें से एक ने नीचे गिरे एक चमकीले वस्तु को उठा कर कहा कि मुझे सोना मिला है. उसके बाद उसने कुछ राशि दे कर सोना लेने का अनुरोध किया. विजय उसके प्रलोभन में में आ गया और उसे सात हजार नगद एवं एक मोबाइल दे कर उससे सोना ले लिया. विजय ने भाई के आने पर उसे सोना खरीदने की जानकारी दी.
सोना देखते ही विजय के भाई ने उसे लोहा बताते हुए ठगे जाने की बात बतायी. उसके बाद दोनों भाई उक्त ठग की तलाश में निकल पड़े.गांधी मैदान के समीप मनोज नामक उक्त ठग को पकड़ लिया गया. जबकि उसके अन्य साथी भागने में कामयाब रहे. मौके पर मौजूद लोगों ने उसकी जम कर पिटाई की.बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. इस बाबत पूछने पर थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.