चोरी के लैपटॉप के साथ युवक धराया
निर्मली : नगर के सुभाष चौक स्थित कंप्यूटर की दुकान पर चोरी की लैपटॉप ठीक कराने आया चोर रंगे हाथ पकड़ा गया.जानकारी अनुसार सुभाष चौक स्थित मेराज कंप्यूटर दुकान पर महुआ निवासी महेश कुमार यादव लैपटॉप ठीक कराने आया. वहां मौजूद बीएफएफसी निर्मली के डाटा ऑपरेटर गणेश कुमार ने लैपटॉप पहचान िलया. श्री कुमार ने […]
निर्मली : नगर के सुभाष चौक स्थित कंप्यूटर की दुकान पर चोरी की लैपटॉप ठीक कराने आया चोर रंगे हाथ पकड़ा गया.जानकारी अनुसार सुभाष चौक स्थित मेराज कंप्यूटर दुकान पर महुआ निवासी महेश कुमार यादव लैपटॉप ठीक कराने आया. वहां मौजूद बीएफएफसी निर्मली के डाटा ऑपरेटर गणेश कुमार ने लैपटॉप पहचान िलया.
श्री कुमार ने इसकी सूचना तत्काल ही निर्मली थाने को दी. सूचना मिलते ही एसआइ दिलीप कुमार सिंह पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और उक्त युवक कोे हिरासत में ले लिया. विदित हो कि इस सम्बंध में बीएफएफसी के डाटा ऑपरेटर गणेश कुमार ने 17 सितम्बर को निर्मली थाने में लैपटॉप चोरी का मामला दर्ज कराया था. वहीं घटना बाबत थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.