जर्जर सड़क से आवागमन में परेशानी
जर्जर सड़क से आवागमन में परेशानी कुनौली निर्मली-कुनौली पथ में मुख्य बांध से पश्चिम की ओर जाने वाली सड़क काफी जर्जर है.पूर्व में किया गया ईंट सोलिंग जगह-जगह से उखड़ गया है.इस वजह से सड़क पर कई गडढ़े बन गये हैं.इन गडढ़ों के कारण आम लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता […]
जर्जर सड़क से आवागमन में परेशानी कुनौली निर्मली-कुनौली पथ में मुख्य बांध से पश्चिम की ओर जाने वाली सड़क काफी जर्जर है.पूर्व में किया गया ईंट सोलिंग जगह-जगह से उखड़ गया है.इस वजह से सड़क पर कई गडढ़े बन गये हैं.इन गडढ़ों के कारण आम लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.यहां यह बता दें कि हरिपुर पुनर्वास के लोगों के लिए यही सड़क आवागमन का एक मात्र जरिया है.ग्रामीण चंदेश्वर यादव, उमेश पासवान, प्रभु राम, मो दाउद आदि ने प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से उक्त सड़क के निर्माण की दिशा में पहल करने का अनुरोध किया है.