500 लीटर पेट्रोल के साथ तस्कर गिरफ्तार
गिरफ्तार तस्कर की पहचान भीम नगर के गौरव कुमार के रूप में की गयी वीरपुर : चार पहिया वाहन से भारत प्रभाग से नेपाल की तरफ ले जा रहे पेट्रोलियम पदार्थ को तस्कर सहित पकड़ने में एसएसबी 45 वीं बटालियन के जवानों ने सफलता पायी है. कंपनी हेड क्वार्टर भीम नगर के बॉर्डर आउट पोस्ट […]
गिरफ्तार तस्कर की पहचान भीम नगर के गौरव कुमार के रूप में की गयी
वीरपुर : चार पहिया वाहन से भारत प्रभाग से नेपाल की तरफ ले जा रहे पेट्रोलियम पदार्थ को तस्कर सहित पकड़ने में एसएसबी 45 वीं बटालियन के जवानों ने सफलता पायी है. कंपनी हेड क्वार्टर भीम नगर के बॉर्डर आउट पोस्ट क्षेत्र के पीलर संख्या 206 के पास से गश्ती के दौरान एसएसबी जवानों को यह सफलता हाथ लगी. तस्कर सूमो गाड़ी से 500 पेट्रोल लेकर भारतीय प्रभाग से नेपाल की तरफ ले जा रहे थे.
भीमनगर बी कंपनी के सहायक सेनानायक ने बताया कि बीआर 11 एच 3704 नंबर की टाटा सूमो गाड़ी के साथ पेट्रोलियम पदार्थ सहित तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान भीम नगर के गौरव कुमार के रूप में की गयी है. जवानों ने तस्करी के पेट्रोल को बरामद किया है. इस अभियान में एसएसबी के हवलदार तिमिर वरन घोष, जवान मो राशिद, मो असलम, कृष्णा कुमार व दिनेश कुमार शामिल थे.