पशु व्यवसायियों से 46 हजार रुपये लूटा
छातापुर : थाना क्षेत्र के सुखाय चौक से पश्चिम स्थित टोला के समीप बाइक सवार अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर मवेशी व्यवसायियों से 46 हजार रुपये लूट लिया. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी पूरब दिशा की ओर भाग निकले. घटना की सूचना पर डीएसपी त्रिवेणीगंज चंद्रशेखर विद्यार्थी के नेतृत्व में […]
छातापुर : थाना क्षेत्र के सुखाय चौक से पश्चिम स्थित टोला के समीप बाइक सवार अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर मवेशी व्यवसायियों से 46 हजार रुपये लूट लिया. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी पूरब दिशा की ओर भाग निकले. घटना की सूचना पर डीएसपी त्रिवेणीगंज चंद्रशेखर विद्यार्थी के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और पीड़ित व्यवसायियों से घटना की जानकारी प्राप्त कर अपराधियों की धर- पकड़ के लिए प्रयास तेज कर दिया.
हालांकि पुलिस को इसमें सफलता हासिल नहीं हुई. पशु व्यवसायी भागवतपुर निवासी अहमद साफी के बयान पर पुलिस ने थाना कांड संख्या 272/15 दर्ज कर लिया है.
साथ चल रहे एक ग्रामीण से मछली का जाल भी छीना : व्यवसायी श्री साफी के अनुसार माधोपुर निवासी मो एनुल के साथ वे 65 हजार रुपये लेकर मवेशी खरीद के लिए सूयार्पुर मवेशी हाट गये थे. हाट से पांच मवेशी खरीद कर गुरुवार की संध्या लौट थे.
परियाही स्थित मिरचैया धार पार करने के बाद तीन बाइक पर सवार चार अज्ञात युवक नाटकीय तरीके से अपने को माधोपुर निवासी बता कर साथ चलने लगे.युवकों ने बताया कि उनकी बाइक स्टार्ट नहीं हो रहा है.
बाढ़ आश्रय स्थल के समीप पहुंचते ही युवकों ने हथियार का भय दिखा कर 45 हजार नकद तथा मो एनुल से एक हजार पांच सौ रुपये लूट लिया. अपराधियों ने साथ चल रहे एक ग्रामीण भुवनेश्वर मुखिया से मछली मारने वाला जाल भी छीन लिया. डीएसपी श्री विद्यार्थी ने बताया कि अपराधियों की धर-पकड़ के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.