गोष्ठी में बीइओ ने पढ़ाया कर्तव्य का पाठ
गोष्ठी में बीइओ ने पढ़ाया कर्तव्य का पाठ प्रतिनिधि, निर्मली मुख्यालय स्थित बीआरसी परिसर में गुरुवार को मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया. बीइओ परमानंद यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विद्यालय प्रधान, बीआरपी व सीआरसीसी उपस्थित थे. बीइओ श्री यादव ने कहा कि विद्यालय में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना ही […]
गोष्ठी में बीइओ ने पढ़ाया कर्तव्य का पाठ प्रतिनिधि, निर्मली मुख्यालय स्थित बीआरसी परिसर में गुरुवार को मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया. बीइओ परमानंद यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विद्यालय प्रधान, बीआरपी व सीआरसीसी उपस्थित थे. बीइओ श्री यादव ने कहा कि विद्यालय में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना ही महत्वपूर्ण कर्तव्य है. छात्रों को स्वच्छ वातावरण में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे. ताकि बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके. श्री यादव ने प्रधानों को विद्यालय का ससमय संचालन किये जाने का भी निर्देश दिया. बताया कि निरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी व अनियमितता पाये जाने पर विद्यालय प्रधान के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने विद्यालयों के सभी सहायक शिक्षकों को प्रधान के निर्देशानुसार विद्यालय में पठन-पाठन कार्य कराने को कहा. श्री यादव ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में देर से विद्यालय का खुलने व निर्धारित समय से पूर्व विद्यालयों के बंद किये जाने की सूचना मिल रही है. बताया कि प्रधान विद्यालय के समयावधि का पालन करें. अन्यथा संबंधित के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि विद्यालय से संबंधित सभी उपयोगिता प्रमाण पत्र ससमय कार्यालय को उपलब्ध कराये साथ ही अपने – अपने विद्यालय पर सभी कागजात को भी सुदृढ़ रखें. ताकि निरीक्षण के दौरान संबंधित जानकारी विद्यालय पर भी मिल सके. श्री यादव ने कहा कि बाल पंजी को अद्यतन करते हुए बच्चों की सूची अविलंब जमा करें. साथ ही विभागीय निर्देशानुसार अपने – अपने विद्यालय में तरंग कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया. बैठक में बीआरपी रामनरेष यादव, पवन कुमार पंकज, शंभू कुमार, मो हासिम, रामकृष्ण ठाकुर, रेणु कुमारी,नीलम कुमारी, रामनरेश प्रसाद, आदि उपस्थित थे.