भक्ति गीतों पर देर रात तक झूमते रहेनव वर्ष के आगमन पर जागरण का आयोजन फोटो – 8, 9 व 10 कैप्सन – प्रतिनिधि, त्रिवेणीगंजवर्ष 2015 की विदाई व 2016 के आगमन पर मुख्यालय स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में गुरुवार को पाठ प्रारंभ किया गया. इसका समापन शुक्रवार को हुआ. स्थानीय लोगों के सहयोग से गुरुवार की देर संध्या मैया का जागरण कार्यक्रम किया गया. विभिन्न स्थानों से आये कलाकारों द्वारा रात भर भजन आधारित गीत संगीत की प्रस्तुति दी. उपस्थित दर्शक गीत संगीत के रस से सराबोर होते रहे. जागरण टीम के मशहूर कलाकार रश्मि वर्मा ने ‘ इतनी कृपा मैया जी बनाये रखना- मैं तेरी तू मेरी मैया कभी भूल ना जाना’ की प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहा. वहीं कुछ कलाकारों ने भगवान शंकर, पार्वती, राधा व कृष्ण सहित अन्य देवी देवताओं के वेश भूषा व परिधानों से सुसज्जित होकर नृत्य की छटा बिखेरा. जहां तालियों के गड़गड़ाहट से आस पास का वातावरण गुंजायमान हो उठा. साथ ही उक्त कलाकारों द्वारा ‘नाही खाइब खोआ मेवा ना ही मिसरी मलाई, ए गणेश के मम्मी बस पाव भर भांग खिलाई द ना’ सहित अन्य गीतों पर किये गये रिकार्डिंग डांस का दर्शकों ने भरपूर आनंद उठाया. भोजपुरी गायक विनय बिहारी ने ‘ जब कोई भक्त नहीं होंगे तो भगवान कहां होगा- हर एक समस्या का समाधान कहां होगा’ सहित विभिन्न गीतों की प्रस्तुति से ऐसा शमा बांधा कि दर्शक रात भर झूमते रहे. कार्यक्रम में उमा शंकर गुप्ता, मनीष कुमार सिंह, दिगंबर यादव, गुड्डू सर्राफ, अजीत कुमार साह, राजेश गुप्ता, अनिल सिंहल, बजरंगी, मुकेश कुमार सिंह आदि का सराहनीय योगदान रहा. कार्यक्रम में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न ना हो इसे लेकर प्रशासन द्वारा पुलिस बल की भी तैनाती की गयी थी. नव वर्ष के आगमन पर आतिशबाजी गुरुवार को रात के 12 बजते ही अनुमंडल क्षेत्र में जश्न का माहौल रहा. युवा वर्ग की टोलियों ने एसएच 76 पर उतर कर खूब आतिशबाजी की. साथ ही एक दूसरे से गले मिल कर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी. रात से ही मोबाइल व एसएमएस के जरिये बधाई देने का सिलसिला जारी रहा.
BREAKING NEWS
भक्ति गीतों पर देर रात तक झूमते रहे
भक्ति गीतों पर देर रात तक झूमते रहेनव वर्ष के आगमन पर जागरण का आयोजन फोटो – 8, 9 व 10 कैप्सन – प्रतिनिधि, त्रिवेणीगंजवर्ष 2015 की विदाई व 2016 के आगमन पर मुख्यालय स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में गुरुवार को पाठ प्रारंभ किया गया. इसका समापन शुक्रवार को हुआ. स्थानीय लोगों के सहयोग से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement