03 से 11 जनवरी के बीच होगा बाल मेला का आयोजन

03 से 11 जनवरी के बीच होगा बाल मेला का आयोजन किसनपुर. बीआरसी में शनिवार को बीइओ रामचंद्र यादव की अध्यक्षता में टोला सेवक, प्रेरक, तालिमी मरकज की बैठक हुई.बैठक में केआरपी वीरेंद्र प्रसाद देव द्वारा विभिन्न सीआरसी में बाल मेला आयोजित करने एवं इसकी सफलता की रूपरेखा प्रस्तुत किया गया.उन्होंने कहा कि प्रखंड के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2016 7:08 PM

03 से 11 जनवरी के बीच होगा बाल मेला का आयोजन किसनपुर. बीआरसी में शनिवार को बीइओ रामचंद्र यादव की अध्यक्षता में टोला सेवक, प्रेरक, तालिमी मरकज की बैठक हुई.बैठक में केआरपी वीरेंद्र प्रसाद देव द्वारा विभिन्न सीआरसी में बाल मेला आयोजित करने एवं इसकी सफलता की रूपरेखा प्रस्तुत किया गया.उन्होंने कहा कि प्रखंड के नौ संकुल क्षेत्रों में 03 से 11 जनवरी के बीच अलग-अलग तिथियों में बाल मेला का आयोजन किया जाना है.उन्होंने बताया कि 03 जनवरी को उर्दू मध्य विद्यालय मधुरा, 04 जनवरी को मध्य विद्यालय परसामाधो, 05 जनवरी को मध्य विद्यालय अंदौली, 06 जनवरी को मध्य विद्यालय मौजहा, 07 जनवरी को मध्य विद्यालय सिंगियावन, 08 जनवरी को मध्य विद्यालय श्रीपुर,09 जनवरी को मध्य विद्यालय नरही,10 जनवरी को उर्दू मध्य विद्यालय मदमपुरा एवं 11 जनवरी को मध्य विद्यालय कुमरगंज में बाल मेला का आयोजन किया जायेगा.इस अवसर पर मंजूर आलम, सोनी प्रवीण, मो जहीर उद्दीन, शोभा देवी, अवधेश कुमार, विजय कुमार, उमेश कुमार, जमजम आरा, सलीम उद्दीन, लालू यादव आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version