खाता संचालन नहीं कराये जाने से वद्यिालयी कार्य में परेशानी
खाता संचालन नहीं कराये जाने से विद्यालयी कार्य में परेशानी किसनपुर. प्रखंड क्षेत्र स्थित मध्य विद्यालय सिगिंयावन में शिक्षा समिति का गठन को तीन माह बीत जाने के बावजूद खाता का संचालन नहीं कराये जाने से विद्यालयी कार्य प्रभावित हो रहा है. मामले पर संकुल संसाधन केंद्र के समन्वयक राजेश पाल ने विद्यालय प्रधान पर […]
खाता संचालन नहीं कराये जाने से विद्यालयी कार्य में परेशानी किसनपुर. प्रखंड क्षेत्र स्थित मध्य विद्यालय सिगिंयावन में शिक्षा समिति का गठन को तीन माह बीत जाने के बावजूद खाता का संचालन नहीं कराये जाने से विद्यालयी कार्य प्रभावित हो रहा है. मामले पर संकुल संसाधन केंद्र के समन्वयक राजेश पाल ने विद्यालय प्रधान पर आरोप लगाते हुए बताया कि बीते आठ सितंबर 2015 को आम सहमति से वीएसएस के सचिव पद पर पार्वती देवी का चयन किया गया. बताया कि उक्त आम सभा ममें वार्ड सदस्य सरिता देवी, विद्यालय प्रधान मो इजहार, वरीय शिक्षक सूर्य नारायण राम, पिछड़ा वर्ग से पार्वती देवी व सुधा देवी, अत्यंत पिछड़ा वर्ग से काला देवी व घनेश्वरी देवी, अनुसूचित जाति से रंजन देवी व मीना देवी, नि: शक्त कोटि से मंजू देवी, बाल संसद प्रियंका कुमारी, मीना मंच से नीतू कुमारी मौजूद थे. जहां समिति का गठन किया गया. बावजूद इसके विद्यालय प्रधान के मनमर्जी के कारण खाता का संचालन नहीं हो पाया है. इस बाबत विद्यालय प्रधान मो इजहार ने बताया कि बीआरसी से आदेश के लिए भेजा गया है.