नुक्कड़ नाटक कर किया जागरूक
नुक्कड़ नाटक कर किया जागरूक फोटो-01,कैप्सन-कला जत्था के कलाकारों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत करते कलाकार.प्रतिनिधि, सुपौलसर्व शिक्षा अभियान के द्वारा कला जत्था के माध्यम से शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से बसबिट्टी मवि राम दत्त पट्टी, तेलवा व कर्णपुर विद्यालय परिसर में शनिवार को नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. नुक्कड़ नाटक […]
नुक्कड़ नाटक कर किया जागरूक फोटो-01,कैप्सन-कला जत्था के कलाकारों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत करते कलाकार.प्रतिनिधि, सुपौलसर्व शिक्षा अभियान के द्वारा कला जत्था के माध्यम से शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से बसबिट्टी मवि राम दत्त पट्टी, तेलवा व कर्णपुर विद्यालय परिसर में शनिवार को नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कला जत्था के कलाकारों ने बच्चों में शिक्षा का ललक जगाने हेतु विभिन्न तरह के नाटकों का मंचन कर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया. कला जत्था के कलाकारों ने मौके पर गीत, संगीत व नुक्कड़ नाटक कर लोगों को शिक्षा के महत्व को बतलाया. जिसे स्थानीय लोगों ने सर्व शिक्षा अभियान के इस पहल को काफी सराहा. स्थानीय लोगों को कहना था कि इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से लोगों को शिक्षा के महत्व का पता चलता है. उन लोगों का कहना था कि किसी भी विचार को व्यक्त करने के लिए नाटक व संगीत सबसे सशक्त माध्यम होता है. नुक्कड़ नाटक व गीत संगीत प्रस्तुत करने वाले कलाकारों में रामविलास यादव, कविता कुमारी, नीता कुमारी, भूपाल, कल्पना, प्रेरणा भारती, प्रियंका, सुधीर, सुमन, संतोष, आशीष, आशा, दिलीप, इंदल, पृथ्वी, पुष्पा, महेश, अशोक, जय कुमार, राजा, मुकेश आदि शामिल हैं. मौके पर ब्रह्मदेव मंडल, सिकेंद्र, शक्ति, प्रमोद कुमार सिंह, वार्ड सदस्य महेश कुमार यादव आदि मौजूद थे.