21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नमन : ललित बाबू की 42वीं पुण्यतिथि पर राजकीय समारोह

नमन : ललित बाबू की 42वीं पुण्यतिथि पर राजकीय समारोह हेडिंग—-राजनीतिक इच्छा के धनी थे ललित बाबूसमारोह में बोले मंत्री चंद्रशेखर,एनडीआरएफ का एक बड़ा व स्थायी कैंप वीरपुर में बनाने की योजना फोटो – 13,14 व 15कैप्सन – माल्यार्पण करते मंत्री, सलामी देते पुलिस जवान व उपस्थित जन मानसछातापुर/ वीरपुरपूर्व रेलमंत्री ललित नारायण मिश्र की […]

नमन : ललित बाबू की 42वीं पुण्यतिथि पर राजकीय समारोह हेडिंग—-राजनीतिक इच्छा के धनी थे ललित बाबूसमारोह में बोले मंत्री चंद्रशेखर,एनडीआरएफ का एक बड़ा व स्थायी कैंप वीरपुर में बनाने की योजना फोटो – 13,14 व 15कैप्सन – माल्यार्पण करते मंत्री, सलामी देते पुलिस जवान व उपस्थित जन मानसछातापुर/ वीरपुरपूर्व रेलमंत्री ललित नारायण मिश्र की 42 वीं पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में रविवार को जिले के बलुआ बाजार में राजकीय समारोह के साथ मनायी गयी. समारोह में आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो चंद्रशेखर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उन्होंने समाधि स्थल के समीप बने ललितेश्वर महादेव की प्रतिमा को दुग्धाभिषेक किया. उन्होंने ललित बाबू की समाधि स्थल पर आशीर्वाद लिया. श्री चंद्रशेखर ने ललित बाबू को राज्य के विश्वकर्मा की संज्ञा देते हुए कहा कि वे देश के सच्चे सपूत व राजनीतिक इच्छा के धनी थे. कहा कि वे दस साल और जीवित होते तो बिहार की दशा व दिशा अद्भुत होती. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि सूबे विकसित राज्यों की श्रेणी में सबसे अव्वल दर्जा प्राप्त कर लिया होता. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कोसी की विभिषिका से लड़ने व इस इलाके का समुचित विकास करने का दायित्व दिया गया है. बताया कि वे स्व ललित बाबू के बताये रास्ते पर चल कर तथा उनके अधूरे सपनों को पूरा करने की कोशिश करेंगे, तभी जाकर स्व ललित बाबू के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि मानी जायेगी. मंत्री ने कहा कि सूबे की जनता के जनादेश से राज्य में महा गंठबंधन मजबूत सरकार बनी है. जो गरीब परस्त रह कर समेकित विकास की ओर अग्रसर है. खास कर इस कोसी के इलाके में जबरदस्त विकास की बयार बहने वाली है. उन्होंने इस क्षेत्र के विकास पर चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के साथ हुई समीक्षा बैठक में भी इस विषय पर चर्चा हुई है. कहा कि प्राकृतिक आपदाओं से राहत व बचाव कार्य के लिए पूरी तरह सक्षम रहने वाली एनडीआरएफ का एक बड़ा व स्थायी कैंप वीरपुर में बनाने की योजना है. कहा कि प्रकृति प्रदत्त आपदाओं को रोका तो नही जा सकता है पर उससे होने वाली जान माल की क्षति को कम जरूर किया जा सकता है.भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति मौका भले ही पुण्यतिथि का था, लेकिन सरकार की नीति व नियत को स्पष्ट रूप से बयां करते हुए काबीना मंत्री श्री चन्द्रशेखर ने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टालरेंस की नीति पर काम कर रही है. मंच पर मौजूद जिले के डीडीसी सह प्रभारी डीएम व एसपी को उन्होने स्पष्ट रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी मामले में भ्रष्टाचार को बरदाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार से जुड़ा कोई भी मामला संज्ञान में आये तो उसे फोरन संबंधितों के विरुद्ध प्रपत्र क गठित करते हुए सरकार के पास भेंजे. बताया कि सरकार द्वारा त्वरित कार्रवाई की जाएगी. कहा कि घुस खोरी व भ्रष्टाचार के लिये आम जन भी दोषी है. किसी भी योजना के लाभ के लिए प्रतीक्षा कर अपनी बारी का इंतजार करना चाहिये. पहले पाने तथा दुसरों के हक को प्राप्त करने के चक्कर मे ऐसे लोगों द्वारा धुसखोरी को बढ़ावा दिया जा रहा है.. कहा कि इससे सरकार व शासन की बदनामी होती है. बताया कि गांव- गांव में बिजली सेवा मुहैया कराये जाने का कार्य प्रगति पर है. जो सरकार के प्राथमिकता में शामिल है. लेकिन पहले बिजली की सुविधा पाने के चक्कर मे आम जन घुसखोरी पर उतर गये हैं. सांप्रदायिक ताकतों को है मिटाना समारोह को संबोधित करते मुख्य अतिथि ने कहा की भगवान राम यदि सबरी का जूठा बेर नहीं खाते तो शायद उनकी पूजा नहीं होती. कहा कि धार्मिक ग्रंथ गीता ,रामायण, वाईिवल , कुरआन का अध्ययन किया जाय तो समाज से भेद भाव व वैमनस्यता समाप्त हो जायेगा. कहा कि सभी धर्म व ग्रंथों का एक ही सार है मानवता. धर्म तथा संप्रदाय के नाम पर राजनीति करने वाले कभी सफल नही हो पायेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य में अमन चैन स्थापित करने के लिए सांप्रदायिक ताकतों को खदेड़ना होगा. पूर्व मुखिया जय कृष्ण गुरमैता की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में डीडीसी सह प्रभारी डीएम हरिहर प्रसाद, एसपी कुमार एकले, जहूर आलम, छाया रानी सहित विजय कुमार मिश्र, संजय कुमार मिश्र सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें