विलक्षण प्रतिभा के धनी थे स्व ललित बाबू प्रतिनिधि, छातापुरजय कृष्ण गुरमैता की अध्यक्षता व बलुआ के पैक्स अध्यक्ष रिंकू मिश्रा के संचालन में स्व ललित बाबू की पुण्यतिथि मनायी गयी. समारोह में ललित बाबू के पुत्र सह एमएलसी विजय कुमार मिश्र ने ललित बाबू को विलक्षण प्रतिभा का धनी बताते कहा कि कोसी की जनता के प्यार और समर्थन के कारण ही वे दिल्ली तक पहुंचे. इस इलाके सहित संपूर्ण राज्य के चहुंमुखी विकास का खाका तैयार कर उन्होंने काम भी किया. साथ ही जनता के चहेते बने रहे. अपनी लोकप्रियता के कारण ही जन मानस के पटल पर वह बसे हुए हैं. श्री मिश्र ने सहरसा – फारबिसगंज के बीच बाधित रेल सेवा को अविलंब चालू कराने की मांग मुख्य अतिथि से की. कहा कि कुसहा त्रासदी से पीड़ित लोग अभी भी समुचित लाभ से वंचित है. ललित बाबू के सपनों को पूरा करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. सपनों को साकार कर रही है सरकारप्रभारी डीएम ने कहा कि शिक्षा ग्रहण करने के दौरान ही उन्हें ललित बाबू की हत्या की जानकारी मिली थी. बताया कि स्व ललित बाबू के स्वर्ग लोग सिधारते ही संपूर्ण बिहार ही नहीं बल्कि पूरा देश हतप्रभ था. ललित बाबू को नमन करते श्री प्रसाद ने कहा कि वर्तमान सरकार उनके सपनों को साकार कर रही है. आधारभूत संरचना तैयार कर सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, शौचालय, पेयजल सहित हरेक क्षेत्र में काम हो रहा है. सरकार के सात संकल्पों को पुरा करने के लिये जिला प्रशासन संकल्पित है. ललित बाबू के हत्यारे को सजा मिले छातापुर प्रखंड प्रमुख सह राजद प्रत्याशी जहूर आलम ने कहा कि ललित बाबू की साजिश के तहत हत्या करायी गयी थी. कहा कि हत्यारे को अब तक सजा नहीं मिल पाया है. प्रमुख श्री आलम नें ललित बाबू के हत्यारे को चिन्हित कर उसे सजा दिलाने की मांग मुख्य अतिथि से की. जय कृष्ण गुरमैता ने कोसी महासेतु का नामांकरण ललित बाबू के नाम पर करने की मॉग की. समारोह को ललित बाबू महाविद्यालय के प्रोफेसर डीके झा, बसंत पुर के पूर्व प्रमुख छाया रानी, बलुआ मुखिया प्रवीण कुमार मेहतर आदि ने भी संबोधित किया.
BREAKING NEWS
विलक्षण प्रतिभा के धनी थे स्व ललित बाबू
विलक्षण प्रतिभा के धनी थे स्व ललित बाबू प्रतिनिधि, छातापुरजय कृष्ण गुरमैता की अध्यक्षता व बलुआ के पैक्स अध्यक्ष रिंकू मिश्रा के संचालन में स्व ललित बाबू की पुण्यतिथि मनायी गयी. समारोह में ललित बाबू के पुत्र सह एमएलसी विजय कुमार मिश्र ने ललित बाबू को विलक्षण प्रतिभा का धनी बताते कहा कि कोसी की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement