ग्राहक सेवा केंद्र का हुआ शुभारंभ
ग्राहक सेवा केंद्र का हुआ शुभारंभ फोटो-01,कैप्सन- बैंक अधिकारियों का स्वागत करते स्थानीय मुखिया.प्रतिनिधि, प्रतापगंज प्रखंड के बालेश्वर चौक स्थित सुखानगर में भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र का शुभारंभ बैंक के आरएम मदन मोहन परियार रविवार को फीता काट कर किया. मौके को संबोधित करते श्री परियार ने कहा कि एसबीआई बैंक के […]
ग्राहक सेवा केंद्र का हुआ शुभारंभ फोटो-01,कैप्सन- बैंक अधिकारियों का स्वागत करते स्थानीय मुखिया.प्रतिनिधि, प्रतापगंज प्रखंड के बालेश्वर चौक स्थित सुखानगर में भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र का शुभारंभ बैंक के आरएम मदन मोहन परियार रविवार को फीता काट कर किया. मौके को संबोधित करते श्री परियार ने कहा कि एसबीआई बैंक के उपभोक्ताओं के सुविधा के मद्देनजर यह कदम उठायी है. कहा कि ग्राहकों की संतुष्टि ही हमारी पहली प्राथमिकता है. इसलिए ग्राहक सेवा केंद्र का शुभारंभ किया गया है. उन्होंने कहा कि शाखा में बढ़ रही उपभोक्ताओं की भीड़ के मद्देनजर ग्राहक सेवा केंद्र को प्रोत्साहित कर रही है. ताकि आने वाले समय में बैंक के ग्राहकों को परेशानी कम हो. कहा भीड़ की वजह से खाताधारी बैंक में समय नहीं दे पाते हैं. जिसके कारण ग्राहकों का कई आवश्यक कार्य समय के अभाव में नहीं हो पाता है. श्री परियार ने कहा कि ग्राहक सेवा केंद्र के शुभारंभ के बाद ना सिर्फ इस मुख्य शाखा में भीड़ घटेगी, बल्कि बैंक उपभोक्ताओं को भी काफी सुविधा मिलेगी. साथ सरकार द्वारा आम लोगों को दी जाने सरकारी योजनाओं का लाभ भी आसानी से उपलब्ध हो सकेगा. मौके को संबोधित करते स्थानीय मुखिया रंजीत प्रसाद सिंह ने कहा कि ग्राहक सेवा केंद्र के चालू होने से स्थानीय व आस-पास के लोगों को बैंकिंग कार्यों के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. कहा कि ग्राहक सेवा केंद्र अपने कार्य के बल पर अपनी पहचान बनायेगा. मौके पर 125 उपभोक्ताओं ने अपना खाता ग्राहक सेवा केंद्र में खुलवाया. मौके पर आरबीएफआई मधेपुरा के विवेकानंद झा, जिला कार्डिनेटर अभिषेक सौरभ, रविकांत मिश्र, भानू प्रताप सिंह, अमोध कुमार सिंह, डा जेपीएन सिंह, राघव सिंह, रतनी देवी, सरिता देवी आदि मौजूद थे.