ट्रक की ठोकर से बाइक सवार जख्मी
ट्रक की ठोकर से बाइक सवार जख्मी निर्मली. अनुमंडलीय अस्पताल के समीप निर्मली-कुनौली पथ पर एक ट्रक ने सोमवार को 28 वर्षीय बाइक सवार को ठोकर मार कर जख्मी कर दिया. घायल युवक को स्थानीय लोगों ने पीएचसी में भरती कराया. चिकित्सकों ने जख्मी की स्थिति गंभीर देख प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज को लेकर […]
ट्रक की ठोकर से बाइक सवार जख्मी निर्मली. अनुमंडलीय अस्पताल के समीप निर्मली-कुनौली पथ पर एक ट्रक ने सोमवार को 28 वर्षीय बाइक सवार को ठोकर मार कर जख्मी कर दिया. घायल युवक को स्थानीय लोगों ने पीएचसी में भरती कराया. चिकित्सकों ने जख्मी की स्थिति गंभीर देख प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज को लेकर बाहर रेफर किया है. पीएचसी प्रभारी डा रामप्रसाद मेहता ने बताया कि युवक मधुबनी जिले के लौकही थाना स्थित भवानी पुर गांव के हैं. जो शिव नारायण मंडल का पुत्र विजय कुमार बताया जा रहा है, बाइक सवार को ठोकर मारने के उपरांत चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा.