सुपौल : गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी जिले में प्रारंभ कर दी गयी है. इस बाबत सोमवार को जिला प्रशासन द्वारा समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में बैठक का आयोजन किया गया. अपर समाहर्ता अरुण कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया.
सर्व सम्मति से लिये गये निर्णय के मुताबिक 26 जनवरी को मुख्य समारोह स्थानीय गांधी मैदान में आयोजित किया जायेगा. जहां राज्य सरकार द्वारा अधिकृत सरकार के प्रतिनिधि द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा. समारोह में सशस्त्र पुलिस बल, होम गार्ड, एनसीसी, स्काउट गार्ड व विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा परेड के माध्यम से राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी जायेगी. मौके पर विभिन्न विभागों की झांकी भी निकाली जायेगी. परेड के लिए टीम का चयन सदर एसडीओ, एसडीपीओ, परिचारी प्रवर एवं एनसीसी ऑफिसर प्रो राजेंद्र झा द्वारा किया जायेगा.
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी समाहरणालय, गांधी स्मारक, रेड क्रॉस भवन, अंबेदकर स्मारक व मेला समिति परिसर में झंडोत्तोलन करेंगे. जबकि पुलिस केंद्र में पुलिस अधीक्षक, जिला परिषद कार्यालय में जिप अध्यक्ष व पटेल स्मारक पर सदर एसडीओ द्वारा तिरंगा फहराया जायेगा. राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर सुपौल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. जबकि 26 जनवरी के अपराह्न में गांधी मैदान में प्रशासन बनाम नागरिक एकादश टीम के बीच फैंसी फुटबॉल एवं संध्या कालीन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा.
कार्यक्रम के दौरान परेड, झांकी, क्विज प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा. राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर जिले के सभी शराब खाना व बुचड़खाना बंद रहेगा.
बैठक के दौरान मुख्य समारोह स्थल के स्थित मंच पर अवांछित लोगों की लगने वाली भीड़ पर आपत्ति जतायी गयी. साथ ही अतिथियों के चयन में प्रोटोकॉल के अनुपालन का अनुरोध किया गया. बैठक के क्रम में मेला सचिव युगल किशोर अग्रवाल ने मेला कमेटी द्वारा वाहन व अन्य सहायता उपलब्ध कराने में असमर्थता जाहिर की गयी. वहीं पब्लिक विजिलेंस कमेटी के सचिव अनिल कुमार सिंह ने गत वर्ष राष्ट्रीय पर्व के मौके पर कई सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराये जाने का मुद्दा उठाया.
साथ ही दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग भी की गयी. जबकि छातापुर विधायक के प्रतिनिधि राघवेंद्र झा राघव ने पूर्व में समारोह के दिन जिला मुख्यालय की सड़कों पर हुड़दंग मचाने वाले बाइकरों की ओर प्रशासन पर ध्यान आकृष्ट कराते ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की. बैठक के क्रम में वाहनों की सघन चेकिंग व वीआइपी लाइट के दुरुपयोग जैसे विषयों पर भी चर्चा करते उचित कार्रवाई का निर्णय लिया गया.
इस अवसर पर एडीएम आपदा कुमार अरुण प्रकाश, डीटीओ विनय कुमार, वरीय उप समाहर्ता बी के लाल, सुशील कुमार, एसडीओ एनजी सिद्दिकी, बीडीओ आर्य गौतम, हेम कांत झा, विजय शंकर चौधरी, डीएन सिंह, गोविंद पासवान, आरएसएम के प्राचार्य विश्वास चंद्र मिश्र, प्रो निखिलेश कुमार सिंह, हासीम सौदागर, प्राचार्य उमेश चंद्र यादव, एस नाग देवते, नरेश मिश्र, सार्जेंट मेजर राजेश्वर सिंह आदि उपस्थित थे.