अत्यंत्य पिछड़ा मंच की बैठक में सदस्यता पर चर्चा
अत्यंत्य पिछड़ा मंच की बैठक में सदस्यता पर चर्चा फोटो – 4 व 5कैप्सन – संबोधित करते पार्टी अधिकारी व उपस्थित कार्यकर्ता प्रतिनिधि, सरायगढ़छिटही हनुमान नगर पंचायत स्थित राम नगर हाट परिसर में भाजपा अत्यंत पिछड़ा मंच की जिला स्तरीय एक बैठक हुई. मंच के जिलाध्यक्ष राम कुमार राय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को […]
अत्यंत्य पिछड़ा मंच की बैठक में सदस्यता पर चर्चा फोटो – 4 व 5कैप्सन – संबोधित करते पार्टी अधिकारी व उपस्थित कार्यकर्ता प्रतिनिधि, सरायगढ़छिटही हनुमान नगर पंचायत स्थित राम नगर हाट परिसर में भाजपा अत्यंत पिछड़ा मंच की जिला स्तरीय एक बैठक हुई. मंच के जिलाध्यक्ष राम कुमार राय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश पिछड़ा मंच के अध्यक्ष प्रमोद चंद्रवंशी ने बताया कि भाजपा सदस्यता अभियान जारी है. इस कार्य में मंच के सभी कार्यकर्ता पूरी तन्मयता के साथ कार्य करेंगे. श्री चंद्रवंशी ने कार्यकर्ताओं से प्रदेश स्तर पर होने वाली बैठक में भाग लेने की अपील किया. भाजपा जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर ने अपने उदबोधन में कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होती है. बताया कि हम सबों को समर्पित भाव से एकजुट होने की दरकार है. ताकि अधिक से अधिक सदस्य भाजपा की सदस्यता को ग्रहण कर सके. साथ ही अत्यंत पिछड़ा मंच की भी स्थिति मजबूत हो सके. बैठक को पूर्व सांसद विश्वमोहन कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शंकर चौधरी, पंचायती राज मंच के जिलाध्यक्ष विजय कुमार सिंह, महामंत्री रणधीर ठाकुर, उपाध्यक्ष मनोज कुमार पाठक, पवन अग्रवाल, दिलीप कुमार सिंह, महिला मोरचा के सरिता मिश्रा, राजा राम गुप्ता, सुशील कुमार मोदी, शिव कुमार भगत, बलराम भगत, भरत मंडल, सरोज झा, मदन राय, मो तैय्यब, हरे राम मंडल सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.