पटाखे की चिनगारी से तीन बच्चा झुलसा
पटाखे की चिनगारी से तीन बच्चा झुलसा किसनपुर. प्रखंड क्षेत्र के पीरगंज गांव में मंगलवार को आयोजित शादी समारोह के दौरान पटाखे की आग से तीन बच्चा झुलस गया. तीनों झुलसे बच्चों का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किसनपुर में कराया गया. जानकारी के अनुसार यह घटना तब घटित हुआ जब शादी समारोह में छोड़े गये […]
पटाखे की चिनगारी से तीन बच्चा झुलसा किसनपुर. प्रखंड क्षेत्र के पीरगंज गांव में मंगलवार को आयोजित शादी समारोह के दौरान पटाखे की आग से तीन बच्चा झुलस गया. तीनों झुलसे बच्चों का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किसनपुर में कराया गया. जानकारी के अनुसार यह घटना तब घटित हुआ जब शादी समारोह में छोड़े गये पटाखे के रेपर को जमा कर बच्चों ने अलाव जला रहे थे. इस दौरान निकली चिनगारी से मो दिलदार, मो तमरेज व मो आरबाद झुलस गया.