छह शक्षिकों का स्थानांतरण

छह शिक्षकों का स्थानांतरण प्रतिनिधि, किसनपुरप्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से छह शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया है. प्रखंड कार्यालय द्वारा जारी पत्रांक 36-6 के अनुसार उत्क्रमित मध्य विद्यालय लक्षमिनियां में कार्यरत शिक्षिका कंचन कुमारी को कन्या मध्य विद्यालय कुमरगंज, उर्दू मध्य विद्यालय पीरगंज के आजरा परवीन को मध्य विद्यालय तुलापट्टी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय करहैया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2016 6:45 PM

छह शिक्षकों का स्थानांतरण प्रतिनिधि, किसनपुरप्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से छह शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया है. प्रखंड कार्यालय द्वारा जारी पत्रांक 36-6 के अनुसार उत्क्रमित मध्य विद्यालय लक्षमिनियां में कार्यरत शिक्षिका कंचन कुमारी को कन्या मध्य विद्यालय कुमरगंज, उर्दू मध्य विद्यालय पीरगंज के आजरा परवीन को मध्य विद्यालय तुलापट्टी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय करहैया में कार्यरत पवन कुमार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय चौहट्टा भेजा गया है. जबकि मध्य विद्यालय मधुरा के शिक्षक हरे राम कुमार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय आसनपुर कुपहा, उत्कमित मध्य विद्यालय करहैया में कार्यरत कांति कुमारी को आदर्श मध्य विद्यालय अभुआड़ तथा मध्य विद्यालय पीरगंज की शिक्षिका बीबी गुलेनूर को मध्य विद्यालय कदमपुरा स्थानांतरण किया गया है.

Next Article

Exit mobile version