अपहरण मामले के आरोपी गिरफ्तार
अपहरण मामले के आरोपी गिरफ्तार सरायगढ़. नाबालिग अपहरण के मामले के नामजद को पुलिस ने थाना क्षेत्र के कोढ़ली गांव से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सुपौल भेजा है. जानकारी देते भपटियाही थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि थाना कांड संख्या 75/15 के नामजद सुभाष कुमार यादव को पुलिस ने कोढ़ली गांव से गिरफ्तार किया […]
अपहरण मामले के आरोपी गिरफ्तार सरायगढ़. नाबालिग अपहरण के मामले के नामजद को पुलिस ने थाना क्षेत्र के कोढ़ली गांव से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सुपौल भेजा है. जानकारी देते भपटियाही थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि थाना कांड संख्या 75/15 के नामजद सुभाष कुमार यादव को पुलिस ने कोढ़ली गांव से गिरफ्तार किया है. बताया कि गिरफ्तार नामजद के उपर सदानंद पुर गांव के योगी लाल सरदार के नाबालिग पुत्री के अपहरण का मामला दर्ज है.