पांच परिवार के आठ घर जले

पांच परिवार के आठ घर जले चार लाख के नुकसान का अनुमानघर के सामने रखा धान भी जलाफोटो- 11कैप्सन – जला पड़ा घरप्रतिनिधि, जदिया थाना क्षेत्र के बघेली पंचायत स्थित साह टोला के वार्ड नंबर आठ में बुधवार की रात हुई आगजनी की घटना में आठ घर जल कर खाक हो गया. हालांकि काफी मशक्कत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2016 6:50 PM

पांच परिवार के आठ घर जले चार लाख के नुकसान का अनुमानघर के सामने रखा धान भी जलाफोटो- 11कैप्सन – जला पड़ा घरप्रतिनिधि, जदिया थाना क्षेत्र के बघेली पंचायत स्थित साह टोला के वार्ड नंबर आठ में बुधवार की रात हुई आगजनी की घटना में आठ घर जल कर खाक हो गया. हालांकि काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया. घटना की जानकारी ग्रामीणों द्वारा जदिया पुलिस सहित फायर ब्रिगेड को दी गयी . लेकिन जब तक विभागीय दमकल घटना स्थल तक पहुंच पाता तब तक आठ घर अग्नि के भेंट चढ़ गये. साथ ही ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया. इस अगलगी की घटना में पीड़ित परिवार के तकरीवन चार लाख की क्षति होने की की बात बतायी जा रही है. पीड़ित परिजनों ने बताया की बुधवार की रात दरवाजे पर रखे धान का पुआल के ढेर में अचानक आग लग गयी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि जब तक लोग समझ पाते तब तक आग ने समीप के अनंत साह के आटा चक्की मशीन घर को अपने चपेट में ले लिया. उक्त घर में पड़े सभी अनाज जल कर खाक हो गया. इसी दौरान जय नारायण साह, मनोज साह, बिनोद साह, राजेश साह व रेणु देवी के आवासीय घर भी अग्नि की भेंट चढ़ गया. पीडि़त मनोज साह ने बताया कि इस आगजनी में उनके घर में रखे 10 हजार नगद सहित 10 क्विंटल गेहू, 05 क्विंटल चावल, 20 क्विंटल धान, पटसन, आलमारी व जेवरात जलकर राख हो गया. इस बाबत पूछे जाने पर त्रिवेणीगंज के अंचलाधिकारी बिरेन्द्र कुमार झा ने बताया कि क्षति आकलन के लिए स्थल पर कर्मचारी को भेजा गया है. क्षति आकलन के बाद आपदा विभाग से हर संभव सहायता पीडि़त परिवार को किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version