सेवानिवृत्त कर्मियों को दी गयी विदाई

सेवानिवृत्त कर्मियों को दी गयी विदाई फोटो -13कैप्सन-समारोह में सम्मानित करते कर्मी.निर्मली. अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित सभागार में शनिवार को कार्यालय सहायक देवेंद्र कुमार साह एवं विश्वनाथ साह के सेवा निवृति के उपरांत विदाई समारोह का आयोजन किया गया.अवर निर्वाचन पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में अनुमंडल एवं प्रखंड कार्यालय के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2016 7:40 PM

सेवानिवृत्त कर्मियों को दी गयी विदाई फोटो -13कैप्सन-समारोह में सम्मानित करते कर्मी.निर्मली. अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित सभागार में शनिवार को कार्यालय सहायक देवेंद्र कुमार साह एवं विश्वनाथ साह के सेवा निवृति के उपरांत विदाई समारोह का आयोजन किया गया.अवर निर्वाचन पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में अनुमंडल एवं प्रखंड कार्यालय के कर्मी सहित कई स्थानीय लोग भी उपस्थित थे. सेवानिवृत्त दोनों कर्मियों को माला व शाल देकर सम्मानित किया गया. उन्हें उपहार भी दिया गया. समारोह को संबोधित करते हुए अवर निर्वाचन पदाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि जिस तरह इनसान के जीवन में मृत्यु सत्य है, उसी प्रकार सरकारी सेवक के सेवा काल में सेवा निवृति भी तय है, जिसे बदला नहीं जा सकता. मौके पर सहायक आपूर्ति पदाधिकारी मोईन अंसारी, कार्यपालक दंडाधिकारी नमिता कुमारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सूरज आजाद, प्रधान सहायक शिव शंकर प्रसाद, रवि शंकर प्रसाद, विमल कुमार साह, रवि कांत कुमार, ललन कुमार, दीपेश कुमार, रामचंद्र कुमार, कुणाल कुमार, रामचंद्र यादव, सचिव हरिश्चंद्र झा, अरविंद कुमार सिंह, सुरेश महतो आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version