सड़क सुरक्षा सप्ताह का हुआ शुभारंभ, यातायात नियम के अनुपालन का आह्वान
सड़क सुरक्षा सप्ताह का हुआ शुभारंभ, यातायात नियम के अनुपालन का आह्वान फोटो -8,9कैप्सन- झंडी दिखाते डीएम एवं रैली में शामिल बच्चेप्रतिनिधि, सुपौलजिला प्रशासन की ओर से सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ रविवार को सुपौल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से किया गया. इस अवसर पर स्काउट एंड गाइड द्वारा निकाली गयी गयी जागरूकता रैली को डीएम […]
सड़क सुरक्षा सप्ताह का हुआ शुभारंभ, यातायात नियम के अनुपालन का आह्वान फोटो -8,9कैप्सन- झंडी दिखाते डीएम एवं रैली में शामिल बच्चेप्रतिनिधि, सुपौलजिला प्रशासन की ओर से सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ रविवार को सुपौल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से किया गया. इस अवसर पर स्काउट एंड गाइड द्वारा निकाली गयी गयी जागरूकता रैली को डीएम बैद्यनाथ यादव एवं एसपी डॉ कुमार एकले ने झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली में शामिल छात्र-छात्राएं व स्काउट एंड गाइड के बच्चों ने बैंड के साथ शहर के महावीर चौक, स्टेशन चौक, लोहिया नगर, अंबेडकर चौक आदि चौक-चौराहों एवं सड़कों का भ्रमण किया. सुरक्षा संबंधी स्लोगन लिखे तख्तियां लिये बच्चे लोगों को वाहन चलाने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के प्रति जागरूक कर रहे थे. डीएम श्री यादव ने बताया कि वर्ष 2011 के सर्वेक्षण के अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर प्रति मिनट एक सड़क दुर्घटना व चार मिनट पर सड़क हादसे में एक मौत होती है. इनमें 78 फीसदी दुर्घटनाएं चालकों की गलती के कारण होती हैं. लिहाजा ऐसी दुर्घटनाओं के रोक थाम एवं लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से परिवहन एवं आपदा प्रबंधन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 10 से 16 जनवरी तक 27 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने आम नागरिकों एवं चालकों को यातायात नियमों के अनुपालन करने का आह्वान किया. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त हरिहर प्रसाद, वरीय उप समाहर्ता बीके लाल, डीटीओ विनय कुमार, डीइओ मो जाहिद हुसैन, सदर एसडीओ एनजी सिद्दीकी, डीपीओ चंद्र मोलेश्वर कुमार, स्काउट गाइड के संयोजक संजय कुमार झा, थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव, उत्पाद अधीक्षक किशोर कुमार आदि उपस्थित थे.बरतें सावधानी1. शराब पी कर गाड़ी न चलायें2. दो पहिया वाहन चलाते समय आइएसआइ मार्का हेलमेट ही पहनें3. ड्राइविंग के समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें4. सड़क पार करते समय जेब्रा क्रॉसिंग का प्रयोग करें5. तीव्र गति एवं अनियंत्रित ढंग से वाहन न चलायें6. वाहन चलाते समय शांत एवं संतुलित रहें7. सड़क पर दुर्घटना से आहत व्यक्ति की मदद करें8. सड़क पर अनुशासित ढंग से चलें एवं यातायात संकेतों का पालन करें9. अपने लेन में वाहन चलाना सुरक्षित है, लेन बदलते समय गति धीमी कर संकेत का इस्तेमाल करें10 ओवर टेकिंग से परहेज करें11. वाहन चलाते समय पहले आप-पहले आप की नीति अपनाएं12 सावधानी हटी, दुर्घटना घटी को याद रखें