डीलरों को समय से वितरण का नर्दिेश

डीलरों को समय से वितरण का निर्देश सहायक आपूर्ति पदाधिकारी ने की डीलरों के साथ बैठकक फोटो -02कैप्सन- बैठक में उपस्थित अधिकारी व डीलर.प्रतिनिधि, निर्मली अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित सभागार में शनिवार को जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की मासिक बैठक सहायक आपूर्ति पदाधिकारी मो मोइन अंसारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 6:43 PM

डीलरों को समय से वितरण का निर्देश सहायक आपूर्ति पदाधिकारी ने की डीलरों के साथ बैठकक फोटो -02कैप्सन- बैठक में उपस्थित अधिकारी व डीलर.प्रतिनिधि, निर्मली अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित सभागार में शनिवार को जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की मासिक बैठक सहायक आपूर्ति पदाधिकारी मो मोइन अंसारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए श्री अंसारी ने उठाव एवं वितरण कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि अनुमंडल क्षेत्र के निर्मली एवं मरौना प्रखंड के जन वितरण प्रणाली विक्रेता अपने क्षेत्र में निष्ठा पूर्वक कार्य करना सुनिश्चित करें, ताकि लाभुकों को ससमय राशन व केरोसिन उपलब्ध हो सके. कहा कि सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए लाभुकों को सही माप से राशन व केरोसिन उपलब्ध करावें.वहीं ससमय बैंक में राशि जमा कर खाद्यान्न के उठाव का निर्देश दिया गया.कहा कि वितरण कार्य में अनियमितता की शिकायत पर जांचोपरांत संबंधित डीलरों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सूरज आजाद ने कहा कि 2011 की जनगणना के दौरान गलत तरीके से अपना ब्योरा समर्पित कर खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड प्राप्त कर योजना का लाभ लेने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी.उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच चल रही है.मौके पर अवर निर्वाचन पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी नमिता कुमारी, प्रधान सहायक शिव शंकर प्रसाद, रवि शंकर प्रसाद, विमल कुमार साह, डीलर संघ के अध्यक्ष रामचंद्र यादव, सचिव हरिश्चंद्र झा, डीलर अरविंद कुमार सिंह, सुरेश महतो, मो जमाल, जुगेश्वर यादव, अरविंद साह, अरुण कुमार गुप्ता, मोहन साह, नागेश्वर कामत, राम बाबू कामत आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version