एक साथ दो बाइक की चोरी
एक साथ दो बाइक की चोरी प्रतापगंज. थाना क्षेत्र के भवानीपुर पंचायत से शनिवार की रात चोरों द्वारा दो बाइकें चुरा लीं. गृह स्वामी सत्य नारायण चौधरी ने पुलिस को आवेदन दिया है. श्री चौधरी ने बताया है कि प्रखंड कार्यालय के समीप अवस्थित उनके निजी मकान के बरामदे से दो बाइक की चोरी कर […]
एक साथ दो बाइक की चोरी प्रतापगंज. थाना क्षेत्र के भवानीपुर पंचायत से शनिवार की रात चोरों द्वारा दो बाइकें चुरा लीं. गृह स्वामी सत्य नारायण चौधरी ने पुलिस को आवेदन दिया है. श्री चौधरी ने बताया है कि प्रखंड कार्यालय के समीप अवस्थित उनके निजी मकान के बरामदे से दो बाइक की चोरी कर ली गयी. आंगन के बरामदे में उनके दामाद राजेश कुमार जायसवाल की एक्टिवा एवं किरायेदार सिंचाई विभाग के कनीय अभियंता राजेश रंजन की सफेद रंग की बाइक लगी थी. जो सुबह गायब मिली.