शक्षिकों की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

शिक्षकों की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन सुपौल. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ (गोप गुट) की जिला इकाई के शिष्ट मंडल ने शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा. डीएम को दिये ज्ञापन में संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने बताया है कि वर्तमान सरकार के प्रति शिक्षकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 6:43 PM

शिक्षकों की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन सुपौल. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ (गोप गुट) की जिला इकाई के शिष्ट मंडल ने शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा. डीएम को दिये ज्ञापन में संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने बताया है कि वर्तमान सरकार के प्रति शिक्षकों ने प्रगाढ़ विश्वास जताया है. अब सरकार का दायित्व है कि शिक्षकों के साथ न्याय पूर्ण व्यवहार करे. शिक्षकों को पूर्ण वेतनमान की घोषणा करते हुए समान काम के बदले समान वेतन का शर्त लागू करते हुए ससमय वेतन भुगतान सहित लंबित बकाया वेतन को अविलंब भुगतान करे. जिलाध्यक्ष विवेकानंद दास ने बताया कि ससमय वेतन का भुगतान नहीं कराये जाने की स्थिति में वे चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. सचिव पुष्पराज ने बताया कि वेतन के मसले पर विभाग द्वारा आवंटन नहीं होने का रोना रोया जा रहा है, जबकि विभाग द्वारा ससमय राज्य का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं किया जाता है. उन्होंने शिक्षकों को ग्रेड पे के साथ वेतनमान उपलब्ध कराये जाने की मांग की है. शिष्टमंडल में राजीव कुमार झा, संतोष कुमार, अजीत नाथ झा, अभिमन्यु झा, पंकज प्रभात, सुरेंद्र जी, सूर्य नारायण यादव, संजय यादव, संजय कुमार यादव, विकास कुमार, राम बहादुर पासवान, अशोक कुमार मंडल, पंकज जायसवाल, मनोज कुमार, अमरेंद्र कुमार, अरविंद कुमार, अजीत कुमार, गणेश यादव, पवन सिंह, राम सेवक कुमार, शिव कुमार, विभाष सिंह सहित अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version