एसएसबी जवानों ने दो हजार लीटर पेट्रोल किया जब्त
एसएसबी जवानों ने दो हजार लीटर पेट्रोल किया जब्त वीरपुर. सीमावर्ती क्षेत्र स्थित भीम नगर बोर्डर के समीप एसएसबी के जवानों ने शनिवार की देर संध्या दो हजार लीटर पेट्रोल जब्त किया है. जानकारी अनुसार एसएसबी के बी कंपनी के सहायक कमांडेंट अभिषेक कुमार ने बताया कि भीमनगर नया बाजार के चंद तस्करों द्वारा साइकिल […]
एसएसबी जवानों ने दो हजार लीटर पेट्रोल किया जब्त वीरपुर. सीमावर्ती क्षेत्र स्थित भीम नगर बोर्डर के समीप एसएसबी के जवानों ने शनिवार की देर संध्या दो हजार लीटर पेट्रोल जब्त किया है. जानकारी अनुसार एसएसबी के बी कंपनी के सहायक कमांडेंट अभिषेक कुमार ने बताया कि भीमनगर नया बाजार के चंद तस्करों द्वारा साइकिल पर भारी मात्रा में गैलन के माध्यम से पेट्रोल को नेपाल ले जाया जा रहा था. जहां जवानों ने 14 साइकिल पर लदे गैलन को जब्त किया है. श्री कुमार ने उक्त सामग्री का अनुमानित मूल्य एक लाख 14 हजार बताया. बताया कि नाका पर तैनात तिमिर घोष वर्मन, कृष्ण कुमार, सचिन कुमार यादव व विपिन कुमार द्वारा सामग्री को जब्त किया गया . बताया कि उक्त सामग्री को भीम नगर कस्टम कार्यालय को सुपुर्द किया गया है.