पीएनबी के ग्राहक सेवा केंद्र का शुभारंभ

वीरपुर : अनुमंडल क्षेत्र के बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत बलभद्रपुर बाजार में पीएनबी के ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन पीएनबी वीरपुर शाखा के प्रबंधक प्रमोद कुमार ने किया. शाखा प्रबंधक श्री कुमार ने कहा कि पूर्व में यहां पीएनबी की शाखा कार्यरत थी. पर, 2008 के कुसहा त्रासदी के बाद शाखा का स्थानांतरण वीरपुर कर दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 1:42 AM

वीरपुर : अनुमंडल क्षेत्र के बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत बलभद्रपुर बाजार में पीएनबी के ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन पीएनबी वीरपुर शाखा के प्रबंधक प्रमोद कुमार ने किया. शाखा प्रबंधक श्री कुमार ने कहा कि पूर्व में यहां पीएनबी की शाखा कार्यरत थी. पर, 2008 के कुसहा त्रासदी के बाद शाखा का स्थानांतरण वीरपुर कर दिया गया. इस वजह से यहां के ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.

ग्राहकों की परेशानी को कम करने एवं उन्हें स्थानीय स्तर पर सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से बैंक द्वारा ग्राहक सेवा केंद्र खोलने का निर्णय लिया गया. पीएनबी ग्राहक सेवा केंद्र से जो भी ग्राहक खाता खुलवाएंगे, उनको भविष्य में सरकार द्वारा 5000 रुपये के ओवर ड्राफ्ट की भी सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. इस अवसर पर मुखिया पति अब्दुल लतीफ, मोहम्मद तौहीद, आनंद जायसवाल, विनोद कुमार, मोहम्मद नूर आलम, रमेश कुमार, सुरेश झा, मोहम्मद वहाब आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version