16 सूत्री मांगों को ले भाजपा का धरना प्रदर्शन

16 सूत्री मांगों को ले भाजपा का धरना प्रदर्शन फोटो – 16 व 17कैप्सन – संबोधित करते पूर्व विधायक व उपस्थित कार्यकर्ताप्रतिनिधि, मरौना मरौना प्रखंड की ज्वलंत समस्याओं को लेकर भाजपा द्वारा सोमवार को प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. मंडल अध्यक्ष दानी चौपाल की अध्यक्षता में आयोजित धरना में जिलाध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 7:35 PM

16 सूत्री मांगों को ले भाजपा का धरना प्रदर्शन फोटो – 16 व 17कैप्सन – संबोधित करते पूर्व विधायक व उपस्थित कार्यकर्ताप्रतिनिधि, मरौना मरौना प्रखंड की ज्वलंत समस्याओं को लेकर भाजपा द्वारा सोमवार को प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. मंडल अध्यक्ष दानी चौपाल की अध्यक्षता में आयोजित धरना में जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर, विधायक नीरज कुमार बबलू, पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना, पूर्व विधान पार्षद कामेश्वर चौपाल आदि शामिल हुए. मौके पर वक्ताओं ने राज्य सरकार पर प्रखंड क्षेत्र की अनदेेखी का आरोप लगाया. क्षेत्र की पिछड़ापन के लिए नीतीश सरकार को दोषी ठहराया. वक्ताओं ने कहा कि विकास से अछूते इस क्षेत्र के नेतृत्व करने वाले द्वारा ही यहां के लोगों का शोषण किया गया है. कहा कि रोजी रोटी की समस्या से परेशान स्थानीय किसान व मजदूर अन्य प्रदेशों के लिए पलायन को मजबूर हैं. कहा कि धान का क्रय अब तक प्रारंभ नहीं किया गया जिससे किसानों को आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है. बह्मोत्तर नदी पर पुल नहीं बनाये जाने के कारण लोगों को 15 के बदले 70 किलोमीटर दूरी की यात्रा करनी पड़ती है. बिजली मंत्री के क्षेत्र में बिजली बिल में गड़बड़ी से उपभोक्ता परेशान है. विकास योजनाओं में भ्रष्टाचार व लूट का बोलबाला है. प्रतिनिधि के खास लोग ही योजना का लाभ उठा रहे हैं. भूमिहीनों को जमीन देने की घोषणा हवा हवाई साबित हो रही है. अधिकांश लोग पेंशन व अन्य लाभों से वंचित हैं. डीजल अनुदान जैसी योजना बिचौलियों की भेंट चढ़ चुकी हैं. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी को पार्टी के शिष्ट मंडल द्वारा एक ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें धान अधिप्राप्ति प्रारंभ करने, डीजल अनुदान देने, खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाने, ब्रह्मोत्तर नदी पर पुल बनाने, मरौना से सुपौल सड़क बनाने, शिक्षा में सुधार लाने, स्वास्थ्य की व्यवस्था जैसी 16 मांगे की गयी है. इस अवसर पर विजय शंकर चौधरी, संतोष प्रधान, राम कुमार राय , सुमन कुमार चंद, प्रभाष कुमार मंडल, विनोद कुमार दास, पवन गुप्ता, चंदेश्वर शर्मा, अनिल भगत, राजधर यादव, मिथिलेश यादव, सरोज झा, सुशील कुमार मोदी, प्रमोद साह, सुशील मिश्र, जय कृष्ण यादव, महेंद्र मंडल, गोबिंद मंडल, दयानंद साह, अशोक शर्मा, राज कुमार सिंह, नलिन जायसवाल आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version