थाना से लेकर अनुमंडल स्तर तक लगेगा जनता दरबार
सुपौल : जिला पदाधिकारी ने जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष को अपने स्तर पर प्रत्येक सप्ताह जनता दरबार लगाने का निर्देश दिया है. जारी आदेश के मुताबिक एसडीओ व डीसीएलआर द्वारा बुधवार, बीडीओ द्वारा मंगलवार एवं सीओ व थानाध्यक्ष द्वारा प्रत्येक मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया जायेगा. […]
सुपौल : जिला पदाधिकारी ने जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष को अपने स्तर पर प्रत्येक सप्ताह जनता दरबार लगाने का निर्देश दिया है. जारी आदेश के मुताबिक एसडीओ व डीसीएलआर द्वारा बुधवार, बीडीओ द्वारा मंगलवार एवं सीओ व थानाध्यक्ष द्वारा प्रत्येक मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया जायेगा.
डीएम बैद्यनाथ यादव ने बताया कि स्थानीय स्तर पर जनता दरबार के आयोजन से मामलों का स्थानीय स्तर पर निष्पादन होगा और जिला स्तरीय जनता दरबार में शिकायतकर्ताओं की भीड़ भी कम होगी.
डीएम ने इस बाबत डीपीआरओ को जगह -जगह होर्डिंग आदि लगाने का निर्देश दिया है. ताकि लोगों को थाना, प्रखंड व अनुमंडल स्तर पर लगने वाले दरबार की जानकारी मिल सके.