12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने सुपौल-सिंहेश्वर पथ को किया जाम

ग्रामीणों ने सुपौल-सिंहेश्वर पथ को किया जाम पूसी पूर्णिमा पर लगने वाले मेले के लिए बन रही मूर्तियों को अराजक तत्वों ने तोड़ामामला हटवरिया वार्ड नंबर 15 का, कार्रवाई के आश्वासन पर हटाया जामफोटो- 05,कैप्सन- जाम कर प्रदर्शन करते ग्रामीण. प्रतिनिधि, सुपौलमूर्ति तोड़े जाने को लेकर उग्र ग्रामीणों ने सुपौल-सिंहेश्वर पथ को हटवरिया के समीप […]

ग्रामीणों ने सुपौल-सिंहेश्वर पथ को किया जाम पूसी पूर्णिमा पर लगने वाले मेले के लिए बन रही मूर्तियों को अराजक तत्वों ने तोड़ामामला हटवरिया वार्ड नंबर 15 का, कार्रवाई के आश्वासन पर हटाया जामफोटो- 05,कैप्सन- जाम कर प्रदर्शन करते ग्रामीण. प्रतिनिधि, सुपौलमूर्ति तोड़े जाने को लेकर उग्र ग्रामीणों ने सुपौल-सिंहेश्वर पथ को हटवरिया के समीप मंगलवार को जाम कर घंटों आवाजाही ठप दिया. यह मामला हटवरिया वार्ड नंबर 15 का है. यहां यात्री शेड में महादलित समुदाय द्वारा पूसी पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित होने वाले मेले के लिए मूर्ति का निर्माण किया जा रहा है. इसी बीच सोमवार की रात अज्ञात लोगों ने निर्माणाधीन मूर्तियों को तोड़ दिया. इससे स्थानीय महादलित समुदाय के लोगों की भावनाएं भड़क गयीं और वे लोग आक्रोशित हो कर सड़क पर उतर गये और घंटों सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. जाम से लगभग दो घंटे तक इस मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह बाधित रही. ग्रामीणों का आरोप था कि जो भी इस तरह ककृत को अंजाम दिया है. उसे जल्द प्रशासन द्वारा गिरफ्तार किया जाय. मालूम हो कि उक्त स्थल पर ही इन मूर्तियों की स्थापना कर लोगों द्वारा पूसी पूर्णिमा के अवसन पर पूजा अर्चना कर मेले का भी आयोजन वर्षों से किया जाता रहा है. सूचना पा कर हरदी कैंप प्रभारी रामेश्वर साफी व पिपरा प्रभारी थानाध्यक्ष मो अयुब अली जाम स्थल पर पहुंचे और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया. तब जाकर ग्रामीणों ने जाम को समाप्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें