13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल में गंदगी देख बिफरे डीडीसी

अस्पताल में गंदगी देख बिफरे डीडीसीडीडीसी ने किया रेफरल अस्पताल का निरीक्षणखराब पड़े एंबुलेंस को तत्काल ठीक कराने का दिया निर्देश फोटो-10,कैप्सन- अस्पताल का निरीक्षण करते डीडीसी.प्रतिनिधि, त्रिवेणीगंजउपविकास आयुक्त हरिहर प्रसाद ने बुधवार को रेफरल अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने चिकित्सक व कर्मियों की उपस्थिति, दवा की उपलब्धि व रोगी वार्ड की स्थिति […]

अस्पताल में गंदगी देख बिफरे डीडीसीडीडीसी ने किया रेफरल अस्पताल का निरीक्षणखराब पड़े एंबुलेंस को तत्काल ठीक कराने का दिया निर्देश फोटो-10,कैप्सन- अस्पताल का निरीक्षण करते डीडीसी.प्रतिनिधि, त्रिवेणीगंजउपविकास आयुक्त हरिहर प्रसाद ने बुधवार को रेफरल अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने चिकित्सक व कर्मियों की उपस्थिति, दवा की उपलब्धि व रोगी वार्ड की स्थिति का जायजा लिया. डीडीसी ने अस्पताल में गंदगी देख नाराजगी व्यक्त करते हुए अविलंब साफ-सफाई का निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में डीडीसी श्री प्रसाद ने दवाओं के एक्सपायरी तिथि की भी जांच की. उन्होंने अस्पताल भवन की जर्जर स्थिति पर चिंता जतायी. डीडीसी ने अस्पताल में वर्षों से बंद पड़े एक्स-रे सेंटर व नियमित रूप से नहीं आने वाल चिकित्सकों के संबंध में भी पूछताछ की. उन्होंने परिवार नियोजन कार्यक्रम की जानकारी लेते हुए परिवार कल्याण सलाहकार इश्तियाक अहमद को आवश्यक निर्देश दिया. मौके पर अस्पताल के दो एंबुलेंस में से एक के खराब रहने की जानकारी मिलने पर डीडीसी श्री प्रसाद ने अविलंब उसे ठीक करा कर परिचालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. मौके पर अस्पताल में पदस्थापित दंत चिकित्सक विकास कुमार ने कई माह से वेतन नहीं मिलने की समस्या से डीडीसी को अवगत कराया. दंत चिकित्सक ने बताया कि उनके विभाग में महज डेंटल चेयर उपलब्ध कराया गया है. अन्य उपष्करों की कमी की वजह से इलाज प्रभावित होता है. दौरे के क्रम में उपविकास आयुक्त श्री प्रसाद ने अस्पताल परिसर में करोड़ों की लागत से निर्माणाधीन अस्पताल भवन का भी निरीक्षण किया. मौके पर मौजूद ईट की गुणवत्ता पर असंतोष व्यक्त करते डीडीसी ने निर्माण एजेंसी को बेहतर ईट के प्रयोग का निर्देश दिया. उन्होंने कार्य स्थल पर रखे लोकल बालू को भी अविलंब हटाने का निर्देश दिया. इस अवसर पर डीपीएम पीपी चखैयार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा इंद्र देव यादव, स्वास्थ्य प्रबंधक रवींद्र नाथ शर्मा, उप प्रमुख निलांबर कुमार निराला, बीसीएम हरिवंश कुमार सिंह, डा बीएन पासवान, आशीष कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें