आमसभा के माध्यम से होगा योजनाओं का चयन

आमसभा के माध्यम से होगा योजनाओं का चयन आमसभा के माध्यम से पांच वर्षीय कार्य योजना तैयार की जायेगी फोटो – 02,कैप्सन – बैठक में उपस्थित बीडीओ व जन प्रतिनिधि प्रतिनिधि, सरायगढ़ हमारा गांव, हमारी योजना के तहत प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक हुई. बीडीओ वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 6:38 PM

आमसभा के माध्यम से होगा योजनाओं का चयन आमसभा के माध्यम से पांच वर्षीय कार्य योजना तैयार की जायेगी फोटो – 02,कैप्सन – बैठक में उपस्थित बीडीओ व जन प्रतिनिधि प्रतिनिधि, सरायगढ़ हमारा गांव, हमारी योजना के तहत प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक हुई. बीडीओ वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुखिया व वार्ड सदस्यों को योजना की जानकारी उपलब्ध करायी गयी. बीडीओ श्री कुमार ने बताया कि अब पंचायतों में कराये जाने वाले विकास कार्य को लेकर आम सभा के माध्यम से पांच वर्षीय कार्य योजना तैयार की जायेगी. सभी योजना को आवश्यक रूप से वार्ड स्तर पर आयोजित आमसभा में रखा जाना है. उक्त योजना के तहत सभी वार्डों में आम सभा का आयोजन भी होगा. आयोजित होने वाले सभा की अध्यक्षता वार्ड सदस्य करेंगे या फिर उनकी अनुपस्थिति में स्थानीय वरिष्ठ नागरिक की अध्यक्षता में सभा का आयोजन कराया जाना है. मनमानी किये जाने पर होगी कार्रवाईबीडीओ श्री कुमार ने बताया कि वार्ड स्तर पर होने वाले कार्य योजना को नियुक्त कर्मी अपने मन से नहीं कर सकते हैं. इसके लिए ग्रामीणों की राय व सर्वसम्मति से लिये गये निर्णय को अनिवार्य बताया. कहा कि नियुक्त कर्मी द्वारा मनमाना कार्य योजना तैयार किये जाने पर संबंधितों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने प्रतिनिधियों से कार्य योजना तैयार किये जाने में नियुक्त कर्मियों को सहयोग किये जाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि आम सभा में योजनाओं का चयन व निर्धारण प्राथमिकता के आधार पर होगा. बताया कि मनरेगा व 14 वीं वित्त आयोग द्वारा कराये जाने वाले योजनाओं का चयन अलग- अलग भागों में रखा जायेगा. जांच के बाद होगा आवेदन जमाबीडीओ ने बताया कि 13, 23 व 26 जनवरी तथा 6 व 8 फरवरी को कार्य योजना से संबंधित आवेदन की जांच की जायेगी. जांच के बाद संबंधित विभाग को आवेदन दिया जायेगा. उक्त कार्य को लेकर अलग से कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. इस मौके पर मुखिया सुरेश प्रसाद सिंह, बिजेंद्र प्रसाद यादव, संगीता देवी, जगदेव पंडित, महारानी देवी, सुनीता देवी, नूर जहां बेगम, सदानंद यादव, मो तैयब, मंजू देवी सहित, वार्ड सदस्य, पंचायत सचिव व प्रखंड कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version