नेपाली मोटर साइकिल समेत 30 लीटर डीजल जब्त
नेपाली मोटर साइकिल समेत 30 लीटर डीजल जब्त कुनौली. सीमावर्ती क्षेत्र कुनौली स्थित बैरिया घाट के समीप गश्ती के दौरान एसएसबी 35 वीं बटालियन के जवानों ने नेपाली मोटर साइकिल से तस्करी का 30 लीटर डीजल बरामद किया है. कस्टम सुप्रिटेंडेंट संजय कुमार दास ने बताया कि उक्त पेट्रोलियम पदार्थ नेपाली नंबर की मोटर साइकिल […]
नेपाली मोटर साइकिल समेत 30 लीटर डीजल जब्त कुनौली. सीमावर्ती क्षेत्र कुनौली स्थित बैरिया घाट के समीप गश्ती के दौरान एसएसबी 35 वीं बटालियन के जवानों ने नेपाली मोटर साइकिल से तस्करी का 30 लीटर डीजल बरामद किया है. कस्टम सुप्रिटेंडेंट संजय कुमार दास ने बताया कि उक्त पेट्रोलियम पदार्थ नेपाली नंबर की मोटर साइकिल को 17 प 5423 से भारत प्रभाग से नेपाल की तरफ ले जाया जा रहा था. श्री दास ने बताया कि सीमा पर तस्करी को रोकने के लिए पूरी चौकसी बरती जा रही है.