17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल की तालाबंदी पर विभागीय टीम ने की जांच

स्कूल की तालाबंदी पर विभागीय टीम ने की जांच फोटो – 13,14,15कैप्सन – समस्या सुनते सदस्य, अभिलेखों की जांच व एमडीएम का गहन निरीक्षण -विद्यालय प्रधान के तानाशाही रवैये से अभिभावक आजिज, की तालाबंदी- तीन सदस्यीय टीम ने विद्यालय पहुंच कर की अभिलेखों की जांच- जांच के दौरान एमडीएम संचालन पर ग्रामीणों ने उठाये सवाल- […]

स्कूल की तालाबंदी पर विभागीय टीम ने की जांच फोटो – 13,14,15कैप्सन – समस्या सुनते सदस्य, अभिलेखों की जांच व एमडीएम का गहन निरीक्षण -विद्यालय प्रधान के तानाशाही रवैये से अभिभावक आजिज, की तालाबंदी- तीन सदस्यीय टीम ने विद्यालय पहुंच कर की अभिलेखों की जांच- जांच के दौरान एमडीएम संचालन पर ग्रामीणों ने उठाये सवाल- विद्यालय प्रधान का है अड़ियल रवैया प्रतिनिधि, प्रतापगंज विद्यालय प्रधान के तानाशाही रवैये को लेकर ग्रामीणों द्वारा मध्य विद्यालय तेकूना में अनिश्चितकालीन तालाबंदी के मामले में शिक्षा विभाग द्वारा गठित तीन सदस्यीय जांच टीम बुधवार को स्कूल पहुंची. जांच टीम के सदस्यों ने विद्यालय की समस्याओं का गहन निरीक्षण किया. तीन सदस्यीय टीम में डीपीओ गिरीश कुमार, राघवेंद्र प्रसाद सिंह व पीओ अमर भूषण शामिल थे. उक्त पदाधिकारियों ने विद्यालय की समस्या को सुलझाने के उद्देश्य से अभिभावक व स्थानीय ग्रामीणों के साथ बैठक की. मामले से अवगत होने के बाद जांच टीम के सदस्यों ने अभिभावकों को आश्वस्त किया कि वे विद्यालय की हरेक समस्या का निदान करते हुए बच्चों के हित के मद्देनजर कार्य करेंगे. अभिभावक राजेंद्र ठाकुर, पूर्व मुखिया मनोज मरीक, राम विलास मरीक, सुभाष मरीक आदि ने बताया कि प्रधान शिक्षक विशुनदेव पासवान विभागीय नियम को ताक रख मनमाना काम कर रहे हैं. इनके पदभार संभालते ही विद्यालय में अराजकता व्याप्त हो गयी. वर्ष 2014 में छात्रों के बीच हुए पोशाक राशि वितरण में अवैध रूप से प्रति छात्र राशि वसूल की गयी. एमडीएम पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि श्री पासवान मध्याह्न भोजन के संचालन में शिक्षा समिति के साथ कभी भी समन्वय स्थापित नहीं किये. इस कारण छात्रों को निरंतर स्तरहीन भोजन परोसा गया है. गैर शैक्षणिक कार्य में अनियमितता बताया कि विद्यालय प्रधान की तानाशाही जग जाहिर है. जांच टीम को बताया कि आठ माह से इस विद्यालय में एमडीएम बंद पड़ा है. 30 दिसंबर को जिला एमडीएम पदाधिकारी चंद्रमौलेश्वर जांच करने पहुंचे तो प्रधान ने उन्हें एमडीएम पंजी उपलब्ध नहीं करायी. त प्रधान द्वारा एमडीएम में धांधली, लघु मरम्मत व विद्युत सेवा बहाल किये जाने को लेकर पंचायत से प्राप्त राशि के साथ – साथ छात्रों को मिलने वाले प्रोत्साहन राशि के एवज में अवैध राशि भी वसूला. अनियमितता के मद्देनजर आवाज उठायी जाती है, तो उसके विरुद्ध श्री पासवान थाने में मामला दर्ज कराने की धमकी भी देते हैं और मामला भी दर्ज करवाते हैं. अभिभावकों ने कहा कि जब तक श्री पासवान का यहां से तबादला नहीं किया जाता, तब तक विद्यालय में तालाबंदी जारी रखेंगे. साथ ही यह भी बताया कि प्रशासन द्वारा विद्यालय का ताला खुलवाया गया, तो वे सभी अपने बच्चों को विद्यालय नहीं भेजेंगे. विद्युत सामग्री स्कूल से नदारदजांच टीम ने बताया कि वे सभी विद्यालय के हित की ही बात करेंगे. बताया कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किसी भी हालत में बरदाश्त नहीं किया जायेगा. बताया कि विद्यालय की पंजी की जांच के लिए ग्रामीणों ने ताला खोला. जांच टीम ने आय-व्यय अभिलेख, एमडीएम पंजी सहित अन्य अभिलेखों की जांच की. विद्युतीकरण के नाम पर पंचायत से प्राप्त 20 हजार रुपये से क्रय की गयी विद्युत सामग्री विद्यालय से नदारद है. जांच टीम ने अभिभावकों से तीन दिन के समय की मांग करते हुए तालाबंदी को स्थगित करने का आग्रह किया. जांच के दौरान भी विद्यालय प्रधान श्री पासवान का अड़ियल रवैया देखा गया. श्री पासवान ने वीएसएस के साथ एमडीएम चलाये जाने की बात को नहीं माना. वहीं जांच टीम के आश्वासन पर छात्रों के भविष्य को देखते हुए अभिभावकों ने तालाबंदी को वापस लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें