101 आवेदन में से मात्र 13 मामलों का निबटरा

101 आवेदन में से मात्र 13 मामलों का निबटरा फोटो – 17कैप्सन – आवेदन का अवलोकन करते डीएमसुपौल. समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में गुरुवार को आयोजित जनता दरबार में डीएम बैद्यनाथ यादव ने विविध मामलों की सुनवाई की. डीएम श्री यादव की अध्यक्षता में आयोजित दरबार को विभिन्न मामलों के कुल 101 शिकायतें प्राप्त हुई. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 7:28 PM

101 आवेदन में से मात्र 13 मामलों का निबटरा फोटो – 17कैप्सन – आवेदन का अवलोकन करते डीएमसुपौल. समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में गुरुवार को आयोजित जनता दरबार में डीएम बैद्यनाथ यादव ने विविध मामलों की सुनवाई की. डीएम श्री यादव की अध्यक्षता में आयोजित दरबार को विभिन्न मामलों के कुल 101 शिकायतें प्राप्त हुई. जहां 13 मामलों का त्वरित निष्पादन किया गया. दरबार में बासगीत परचा, बेदखली, भूमि विवाद, दाखिल खारिज, पेंशन, एमडीएम, इंदिरा आवास, शिक्षक नियोजन, स्वास्थ्य सहित अन्य मामले को लेकर जिले भर से आये फरियादियों ने फरियाद लगाया. मामले पर डीएम श्री यादव ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि. सभी पदाधिकारी अपने – अपने विभाग में निर्धारित तिथि को दरबार आयोजित कर मामले का निष्पादन करें. ताकि समस्या का अतिशीघ्र निष्पादन की जा सके. दरबार में उप विकास आयुक्त हरिहर प्रसाद, डीपीआरओ ब्रज किशोर लाल, वरीय उप समाहर्ता सुशील कुमार, धर्मेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version