प्रदर्शनी लगा कर नव साक्षरों को दी शक्षिा
प्रदर्शनी लगा कर नव साक्षरों को दी शिक्षा सरायगढ़. महादलित, अल्पसंख्यक व अति पिछड़ावर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय गिरधारी परिसर में नव साक्षरों के निमित्त मेला का आयोजन किया गया. वार्ड सदस्य सुनीता देवी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में ढ़ोली पंचायत के मुखिया सुरेश प्रसाद सिंह,संकुल समन्वयक बसंत कुमार, […]
प्रदर्शनी लगा कर नव साक्षरों को दी शिक्षा सरायगढ़. महादलित, अल्पसंख्यक व अति पिछड़ावर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय गिरधारी परिसर में नव साक्षरों के निमित्त मेला का आयोजन किया गया. वार्ड सदस्य सुनीता देवी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में ढ़ोली पंचायत के मुखिया सुरेश प्रसाद सिंह,संकुल समन्वयक बसंत कुमार, केआरपी सीता कुमारी, प्रधान कुमारी अनीता यादव, कुमारी सुनिता, बीबी रवीना, बीबी रहाना, बीबी अनीशा, शाहजहां परवीन, बीबी नाज, रोजीतन खातुन, बीबी सबीना, सहित अन्य उपस्थित थे. मेला के माध्यम से नव साक्षरों को शिक्षा के महत्व व उद्देश्य के बारे में जानकारी उपलब्ध करायी गयी. साथ ही विभिन्न प्रकार के प्रदर्शनी का आयोजन कर नव साक्षरों को प्रेरित भी किया गया.